IPL फिर हुआ रद्द, जानें क्या हैं और विकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन की तारीखों को 3 मई तक बढ़ाने के साथ ही बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को एक बार फिर आगे के लिए टाल दिया है। बोर्ड की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर कोई ठोस बातें सामने नहीं आई हैं। पहले ये मुकाबला 29 मार्च से होना था लेकिन लॉकडाउन के कारण 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया था।
बीसीसीआई हर हाल में इस लीग का आयोजन कराना चाहता है और इसीलिए सीजन के रद्द करने को लेकर किसी भी तरह के बयान सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आयोजन को लेकर दूसरे विकल्प नहीं हैं लेकिन उसके लिए कई स्थितियों और परिस्थितयों को बदलना होगा। आइए देखते हैं कौन-कौन से विकल्प नज़र आ रहे हैं।
बेहतर स्थिति और मानसून का इंतजार
बीसीसीआई के पास बेहतर स्थिति का इंतजार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। देश में कोरोना का कहर कब खत्म होगा इस बात की भविष्यवाणी फिलहाल कोई नहीं कर सकता। 3 मई को लॉकडाउन हटता भी है तो तुरंत इसके आयोजन को हरी झंडी नहीं दी जा सकती। ऐसे में भारत में आईपीएल के आयोजन में लंबा वक्त लग सकता है क्योंकि मई खत्म होते ही मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा ऐसे में अगल तीन महीने भी आईपीएल के लिए उपयुक्त नहीं लगते।
विदेशी जमीन पर हो सकते हैं मुकाबले
भारत में आईपीएल का आयोजन सितंबर से पहले मुमकिन नहीं दिख रहा। ऐसे में अगर विश्व के हालात ठीक रहे तो बीसीसीआई विदेश में आयोजन को लेकर सोच सकता है। 2009 और 2014 में ऐसा देखा जा चुका है। लोकसभा चुनाव के कारण 2009 में पूरा आईपीएल साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था जो कि अन्य सीजन के मुकाबले में काफी छोटा भी था। हालांकि यह सब कुछ अफ्रीकी सरकार पर निर्भर करता है। यह देश भी कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे में अगले दो महीने तक तो पूरे आईपीएल की संभावना कम ही दिख रही है।
विश्व कप पर निर्भर होगा आईपीएल का कार्यक्रम
अक्टूबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि अभी इसके टालने की बात नहीं हो रही है लेकिन कोरोना के कारण क्वालीफायर मुकाबले रद्द हो चुके हैं, जिसका असर विश्व कप पर पड़ सकता है। अगर विश्व कप के आयोजन को आगे टाल दिया जाता है तो उस वक्त (सितंबर से अक्टूबर) आईपीएल का आयोजन भारत में कराया जा सकता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में छह महीने तक आने जाने पर रोक लगाई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का अगस्त से पहले इस टूर्नामेंट में शामिल होना भी मुश्किल ही लग रहा है।
क्या होगा मिनी आईपीएल ?
अगर विश्व कप नहीं टलता है तो बीसीसीआई सितंबर के महीने में एशिया कप को रद्द कराकर मिनी आईपीएल का आयोजन कर सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी यह समय विश्व कप से पहले खुद को परखने के लिए अच्छा होगा। इतना ही नहीं कई बड़े खिलाड़ियों का विश्व कप में चयन भी आईपीएल के फॉर्म पर ही निर्भर है। ऐसे में उनकी चाहत तो यही होगी कि आईपीएल का आयोजन विश्व कप से पहले हो। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि विश्व कप खत्म होने के साथ ही आईसीसी कैलेंडर भी शुरू हो जाएगा और हर टीम वयस्त हो जाएगी।
Comments
Post a Comment