क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

कोरोना वायरस की मार झेल रहे पूरे विश्व के साथ क्रिकेट प्रेमियों को भी निराशा हाथ लग रही है। लॉकडाउन होने के कारण जहां कई मुकाबलों को टाल दिया गया तो कई स्थगित हो चुके हैं। वहीं अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है मुकाबलों के होने के आसार बढ़ते जा रहे हैं। आईपीएल की सुगबुगाहट के बीच अब खबर आ रही है कि अगस्त के अंत में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो सकता है।

क्रिकइंफो की मानें तो दोनों ही बोर्ड के बीच सीरीज को लेकर सहमति बन गई है। यह सीरीज किसी फ्यूचर टूर प्रोगार्म का हिस्सा नहीं है। आपको बता दें कि साल की शुरुआत में कोरोना के कहर से पहले साउथ अफ्रीका की टीम भारत में वनडे सीरीज  खेलने आई थी लेकिन मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।

क्रिकेट न होने की वजह से साउथ अफ्रीकी बोर्ड को काफी घाटा हुआ है, जिसकी भरपाई वो इस सीरीज के साथ करना चाहते हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही देश कोरोना के प्रकोप से बाहर नहीं आ पाए हैं ऐसे में मुकाबलों के होने पर सवालिया निशान तो बने ही हुए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ ने कहा कि अगर अगस्त में भी मुकाबले न हो पाएं तो फिर भारतीय टीम गर्मी में इस देश का दौरा करेगी।

आपको बता दें कि जुलाई में भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई एलान नहीं हो सका है।

Comments

Popular posts from this blog

1 जुलाई की सभी बड़ी खबरें

Top stories on October 2 in a capsule