स्टोक्स ने खत्म किया कोहली का वर्चस्व, रसेल बने नए टी20 स्टार


विश्व कप और एशेज में अपने खेल से मैच का रुख पलटने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को विजडन ने साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के वर्चस्व को तोड़ा जो पिछले लगातार तीन साल से यह अवॉर्ड अपने नाम कर रहे थे। इंग्लैंड से प्रकाशित होने वाली विजडन को क्रिकेट का बाइबल भी कहा जाता है। विजडन हर साल अपनी क्रिकेट पत्रिका छापती है और 2003 से लगातार हर साल यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

स्टोक्स के लिए पिछला साल बेहद खास रहा था। इस दौरान उन्होंने विश्व कप फाइनल और एशेज के तीसरे टेस्ट में ऐसी पारी खेली थी जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। स्टोक्स 2005 में ऑलाउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बाद यह सम्मान पाने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर हैं। इससे पहले आईसीसी ने भी स्टोक्स को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था। आपको बता दें कि इस बार विजडन की पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की लिस्ट में भारत को कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाया।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर एलिसा पैरी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया। वो यह सम्मान पाने वाली पहली विदेशी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। पैरी के अलावा जोफ्रा आर्चर, पैट कमिंस, साइमन हार्मर और मार्नश लाबुशेन को 2019 के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह मिली।

टी 20 स्टार बने रसेल

अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख पलटने वाले कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को साल 2019 का लीडिंग टी20 क्रिकेटर चुना गया है। आईपीएल में केकेआर के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रसेल दुनिया भर की लीग में अपना जलवा दिखाते आए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में रसेल ने 510 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी अपने नाम किए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। पिछले तीन साल से क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलग से सम्मानित किया जा रहा है, पहले दो साल अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने यह सम्मान हासिल किया था।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

महेन्द्र सिंह धोनी... उदय और अस्त

రాత్రిపూట సెల్‌ఫోన్ వాడితే డేంజర్