ICC ने किया रास्ता साफ अब दूसरे देश से खेलेगा ये बल्लेबाज
कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व लॉकडाउन की ओर है। लगभग सारे इवेंट को कैंसल या आगे के लिए बढ़ा दिया गया है और इसमें क्रिकेट भी शामिल है। हालांकि इस बीच साउथ अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज डेवोन कोनवे को आईसीसी की तरफ से नई सौगात मिली है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने इस खिलाड़ी को अब नए देश न्यूजीलैंड से खेलने की इजाजत दे दी है।
28 साल के कोनवे ने 2017 में साउथ अफ्रीका छोड़ न्यूजीलैंड से खेलने का फैसला किया था। अफ्रीका में 2009 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए शुरुआती साल कुछ खास नहीं रहे लेकिन न्यूजीलैंड पहुंचने के साथ इनका खेल नए स्तर पर पहुंच गया।
वेलिंग्टन की ओर से खेलते हुए कोनवे ने अब तक 17 मुकाबलों में 72.63 की औसत से 1598 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले जिसमें नाबाद 327 रनों की पारी भी शामिल है।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोनवे न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट(2019-20) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। आईसीसी ने उन्हें विशेष परिस्थितियों (जोफ्रा आर्चर की तरह) को देखते हुए न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी। हालांकि देश की ओर से खेलने के लिए उन्हें 28 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि इस बीच वो टूर गेम्स का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में उन्हें भारत दौरे के लिए चुना जा सकता है जो कि 15 अगस्त से होने वाला है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को अब बांग्लादेश का दौरा करना है, जो कि 12 अगस्त से शुरू होने वाला है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दोनों ही मुकाबलों पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
डेवोन कोनवे से पहले ग्रांट एलियट और नील वैग्नर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि मूल रूप से साउथ अफ्रीका के थे लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर न्यूजीलैंड में परवान चढ़ा।
Comments
Post a Comment