23 मार्च की सभी बड़ी खबरें

कोरोना के कारण सड़क से लेकर संसद तक हुआ लॉकडाउन



देश में कोरोना के प्रकोप का आलम ऐसा है कि एक के बाद एक सभी चीजें बंद होती जा रही हैं। बीते दिन जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद सोमवार को संसद को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि संसद का बजट सत्र 3 अप्रैल तक चलना था मगर कोरोना के कारण बनी अप्रत्याशित स्थिति में वित्त विधेयक पारित करने और आम बजट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संसद को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट भी इस आपात स्थिति को देखते हुए परिसर में वकीलों के चेंबर बंद करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही मामलों की सुनवाई होगी। वकील घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहस कर सकेंगे और जज कोर्ट रूम में ही बैठेंगे।

************************

मध्य प्रदेश में फिर शिवराज? 


खबर मध्य प्रदेश की राजनीति से है। जहां एक बार फिर प्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाम तक शिवराज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो राजभवन में इसकी सूचना पहुंच गई है और तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आने के बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद 6 मंत्री समेत 16 विधायकों ने भी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही भाजपा के लिए सरकार बनाने का रास्ता खुल गया। जानकारी है कि अगर शाम में शपथ ग्रहण होता है तो बिल्कुल साधारण तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। 

************************

जनता कर्फ्यू का लोगों ने उड़ाया मजाक


कोरोना वायरस को लेकर देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया। जिसके बाद कई राज्यों ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। रविवार शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली और थाली बजाकर कोरोना कॉमरेडों को सलामी देनी थी। अब लोगों की नासमझी समझें या बदमाशी—पूरे दिन तो सड़कों पर सन्नाटा रहा मगर शाम 5 बजते ही पूरे देश ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खास अंदाज में थैंक्यू कहा। लेकिन कई लोग जनता कर्फ्यू को तोड़कर घर के बाहर निकले तो, कहीं लोगों ने जनता कर्फ्यू को उत्सव समझकर सड़कों पर इकट्ठा हो गए। आज भी देशभर के अलग-अगल हिस्सों में ऐसी ही स्थिति दिखी। आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए इस कदम का उनपर कोई असर नहीं हो रहा है। अब लॉकडाउन को असफल होता देख पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं केंद्र नें भी राज्य सरकारों कों लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।

************************

कोरोना के साए में खेलों का महाकुंभ, बनी असमंजस की स्थिति


टोक्यो ओलंपिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना के कहर के कारण जुलाई में होने वाले खेल के इस महाकुंभ को लेकर हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं। अब खेल शुरू होने के 4 महीने पहले कनाडा ने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों से अगले साल की तैयारी करने को कहा है। वर्ल्ड एथलेटिक्स के प्रमुख सेबास्यिन कोए ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख को चिट्ठी लिख कर टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने की बात कही है। असमंजस की स्थिति जापान में भी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य न हुई तो ओलंपिक स्थगित किए जा सकते हैं। हालांकि दूसरी तरफ फुकुशिमा शहर में होने वाला ओलंपिक टॉर्च रिले अपनी तय समय पर गुरुवार से ही शुरू हो रहा है।

************************

अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी, एक और कॉमेडी फिल्म की साइन


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। खबर आ रही है कि अजय देवगन और इंद्र कुमार ने अगली कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘थैंक गॉड’ है।  बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में कई ऐसे लोग काम करने जा रहे हैं जो कॉमेडी में माहिर हैं। एक वेबसाइट से बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है। अगर बात बनती है तो यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी।

************************

अमिताभ के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना?


फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब खबर आ रही है कि बिग बी कैटरीना कैफ के साथ नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना ने डायरेक्टर विकास बहल के साथ एक फिल्म साइन की है। सुपर 30 और क्वीन जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘डेडली’ है और माना जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर बिग बी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

महेन्द्र सिंह धोनी... उदय और अस्त

రాత్రిపూట సెల్‌ఫోన్ వాడితే డేంజర్