कोरोना-कनिका और संसद; देश में गंभीर हालात, कई दिग्गजों ने किया सेल्फ आइसोलेट

खबर बेहद गंभीर है। महामारी को लेकर बड़ी लापरवाही ने खुद के साथ कई बड़ी हस्तियों को मुसीबत में डाल दिया है। बेबी डॉल फेम बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर 'कोरोना' पॉजिटिव पाई गई हैं। एक तरफ लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कनिका एक के बाद एक लगातार तीन दिन तक अलग-अलग पार्टियों में शामिल हुईं। गंभीर बात ये है कि पार्टी में जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत तमाम बड़े अफसर और कई नेता भी शामिल हुए थे। फिलहाल तीनो नेताओं ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। जानकारी है कि दुष्यंत बीते दिनों संसद में भी शामिल हुए थे और कई नेताओं के संपर्क में भी थे। ऐसे में खबर मिलने के बाद संसद का सत्र स्थगित करने की भी मांग उठने लगी। स्वास्थ्य विभाग ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेता और अफसरों से टेस्ट करवाने के लिए भी संपर्क किया है। इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सभी दल के नेताओं से पीएम के ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील भी की है। बता दें, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 207 हो चुकी है।
************************
निर्भया केस: लोगों के उत्साह के आगे फीका पड़ा कोरोना का असर
7 साल बाद आखिर आज वो दिन आ ही गया जब निर्भया को इंसाफ मिल गया। सुबह 5.30 बजे चारों दरिदों की फांसी होते ही तिहाड़ जेल के बाहर लोग खुशी से झूम उठे, लोगों में ऐसी खुशी दौड़ी कि वो भूल गए कि देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। संक्रमण के साए में रह रहे लोगों में आज इतना उत्साह था कि आधी रात से ही जश्न मनाने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर उमड़ पड़े। लोगों ने तिरंगा लहराया, एक-दूसरे को गले लगाया, नारे लगाए और मिठाइयां बांटी। वहीं बेटी की मौत के बाद से इंसाफ की लड़ाई लड़ रही निर्भया की मां ने बेटी की तस्वीर को गले से लगाया और कहा- आज न्याय मिल गया। और आखिर में पोस्टमार्टम के बाद दोषियों को शवों को रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।
****************************
कोरना के कहर में कैसे शुरू हुई ताली बजाने की परंपरा
कोरोना वायरस का रूप हर दिन के साथ विकराल होता जा रहा है। इसे देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को देश के नाम संदेश दिया। अपने संदेश में उन्होंने कई चीजों पर बात की जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पहलू था जनता कर्फ्यू। रविवार को सुबह सात बजे से रात के 9 बजे तक हर किसी को घर में रहने की सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने पूरे देशवासियों से आग्रह किया कि शाम पांच बजे पांच मिनट तक ताली, थाली या फिर घंटी, जो मिले उसे बजाएं। ये उनके लिए होगा जो लगातार इस महामारी के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं या फिर लोगों के बीच इसे फैलने से रोक रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी। इसकी शुरुआत वहीं से हुई जहां से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था, चीन के वुहान से। 28 जनवरी को पहली बार खुद को घर में लॉकडाउन करने वाले हजारों लोगों ने एक साथ कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई थी। धीरे-धीरे यह स्पेन, ब्राजील तक देखने को मिला। अब इसका ही एक रूप भारत में 22 मार्च को दिखाई देगा।
************************
धोनी को टीम में नहीं चाहते गावस्कर
महेन्द्र सिंह धोनी का भविष्य क्या होगा इसकी अटकलें हर तरफ लगाई जा रही हैं। आईपीएल को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में धोनी की वापसी अब मुश्किल होती दिख रही है। कई दिग्गजों का मानना था कि धोनी टी20 विश्व कप का अहम हिस्सा साबित हो सकते हैं, जिसमें पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल थे। लेकिन अब गावस्कर ने अपने इरादे बदल लिए हैं। गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं धोनी को भारत की विश्व कप टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आता। टीम आगे बढ़ चुकी है। धोनी उनमें से नहीं जो बड़ी घोषणा करें। मुझे लगता है कि वह शांति से क्रिकेट से संन्यास लेंगे।''
************************
रणवीर सिंह की ‘83’ अनिश्चित काल के लिए स्थगित
कोरोना वायरस के चलते रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘83’ की रिलीजिंग डेट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। फिल्म की रिलीज डेट कोरोना संकट के समाधान के बाद घोषित की जाएगी। इस बारे में रणवीर सिंह ने कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। रणवीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि '83' केवल हमारी फिल्म नहीं, बल्कि पूरे देश की फिल्म है। लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आता है। सुरक्षित रहें, ध्यान रखें। हम जल्द ही वापसी करेंगे!
************************
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को रोहित शेट्टी ने दिया ब्रेक, मिला लीड रोल
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने का मौका मिला है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर की है। तेजस्वी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राउड और लकी हूं, जो रोहित सर मेरे मेंटर बने। आपको बता दें कि स्कूल कॉलेज अनी लाइफ नाम की इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है। विहान सूर्यवंशी ने मूवी को डायरेक्ट किया है।बताया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment