19 मार्च की सभी बड़ी खबरें

कोरोना पर एक्शन में PM मोदी! सभी CM के साथ राज्यों के लिए तैयार होगा खास प्लान 

भारत में अब तक 170 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां वायरस के कहर का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। इमरजेंसी जैसे हालातों में भारत समेत 185 देश इसी जुगत में हैं कि कैसे इस वायरस को मात दी जाए। देश के मुखिया भी चिंता में हैं कि जनता को इस 'महामारी' के प्रकोप से कैसे बचाया जाए। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संबोधन में प्रधानमंत्री क्या कहेंगे इसको लेकर 130 करोड़ देशवासी इंतजार में हैं। वायरस की गंभीरता को देखते हुए पीएम शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात करने वाले हैं। इस दौरान राज्यों में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों पर हर राज्यों की रिपोर्ट मांगी जानी है। साथ ही बीमारी से लड़ने के लिए खास प्लान पर भी चर्चा संभव है। बता दें, कोरोना से दुनियाभर में 7 हजार से ज्यादा की लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं।

*********************


कोरोना वायरस पर मोदी सरकार ने जारी किया आदेश, 50 फीसदी कर्मचारी घर से करें काम

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया है। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि विभागों के प्रमुख (Heads of Department, HoD) को सलाह दी जाती है कि वे समूह बी और सी के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार करें और उनको वैकल्पिक हफ्ते में कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहें। पहले सप्ताह में उन अधिकारियों को शामिल किया जाए जो अपने कार्यलय के नजदीक रहते हों और ऑफिस आने के लिए खुद का वाहन इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों को ऑफिस आने के लिए कहा गया है उनके वर्किंग शिफ्ट को तीन अलग-अलग स्लॉट में बांटने का विकल्प दिया गया है।

*********************

कोरोना के काले साए में करियर!

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का असर शिक्षा संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। कई राज्यों ने स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं तो वहीं परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। देश में इस वक्त बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं थीं लेकिन कोरोना के कारण सीबीएसई,आईसीएसई के साथ राज्य बोर्ड ने 31 मार्च तक के लिए इसे टाल दिया है। वहीं दूसरी तरफ यूजीसी ने भी सभी विश्वविद्यालयों को चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है। कॉपी की जांच भी इसी तारीख के बाद की जाएगी। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि रिजल्ट कब तक आएंगे और फिर नया सेशन अपने समय से ही शुरू हो पाएगा या नहीं। 

*********************


15 के बाद होगा आईपीएल पर फैसला

खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर अगला फैसला 15 अप्रैल को ही लिया जाएगा। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण बदली स्थिति को देखने के बाद ही 15 अप्रैल के बाद नई एडवाइजरी जारी की जाएगी। आपको बता दें कि 29 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही थी कि इसका आयोजन विदेशी धरती पर कराया जाए।

*********************

बिग बी ने शेयर की थी 'होम क्वारंटीन्ड' स्टैंप लगे हाथ की फोटो, अब बताई सच्चाई

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक हाथ की तस्वीर शेयर की थी। जिस पर होम क्वारंटीन का स्टैंप लगा था। इस तस्वीर को देखकर सभी को ये लगा था कि बिग बी 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि स्याही लगे हाथ की तस्वीर किसी और की थी। बिग बी ने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मैं बस लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रहा था, ताकि ऐसे इंक मार्क के साथ उन्हें कोई दिखाई दे तो उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दे सकें।
*********************


बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

बिग बॉस 12 और फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ में सुर्खियां बटोर चुकीं जसलीन मथारू के पिता को जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें आ रही हैं। खबरों क मानें तो जसलीन के पिता को ऐसे फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें उन्हें धमकियां मिल रही हैं, जिस कारण जसलीन का पूरा परिवार परेशान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसलीन के पिता केसर मथारू ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। धमकी मिलने की बात की पुष्टि करते हुए जसलीन ने पिता ने कहा कि मुझे धमकी भरे फोन आए हैं, जसलीन को नहीं। पुलिस उसके बाद मेरी बिल्डिंग की सुरक्षा जांच करने भी आई थी। वो आदमी मुझे और मेरे परिवार को मार देने की धमकी दे रहा है।'

*********************************************************************************

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

महेन्द्र सिंह धोनी... उदय और अस्त

రాత్రిపూట సెల్‌ఫోన్ వాడితే డేంజర్