18 मार्च की बड़ी खबरें
जानें, मध्य प्रदेश की राजनीति में क्या हो रहा है?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ क्या छोड़ा, पूरी मध्य प्रदेश सरकार ही हिल गई। सियासी घमासान के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कांग्रेस चाहती है कि मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट खाली सीटों पर उप-चुनाव के बाद हो। वहीं, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर याचिका दायर की है। फिलहाल कोर्ट की सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। वहीं, बुधवार सुबह बागी एमएलए से मिलने गए दिग्विजय सिंह को धरना देने के कारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ ही घंटों बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया। बता दें, कांग्रेस के 22 विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
*********************
चीन ने अमेरिका पत्रकारों को देश से निकाला
चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के कोहराम के बीच चीन ने अमेरिका के तीन पत्रकारों को देश से बाहर निकाल दिया है। ये पत्रकार न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और वॉल स्ट्रीट जर्नल के हैं। चीन सरकार ने इन्हें 10 दिनों के अंदर अपने मीडिया पास वापस करने के आदेश दिए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन की तरफ से यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद की गई है जिसमें उन्होंने कोरोना को चीनी वायरस कहा था।
*********************
शाहिद के जिम को BMC ने किया सील
दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना ने बॉलीवुड सेलेब्स की जीवनशैली पर भी असर डाला है।जहां कोरोना वायरस की वजह से मॉल, सिनेमाघरों, जिम, स्विमिंग पूल आदि को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीएमसी ने शाहिद कपूर के जिम को सील कर दिया है। आपको बता दें कि जिम बंद होने के निर्देश आने के बाद भी शाहिद को उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जिम से लौटते देखा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए बीएमसी ने कथित तौर पर जिम को सील कर दिया है।
दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना ने बॉलीवुड सेलेब्स की जीवनशैली पर भी असर डाला है।जहां कोरोना वायरस की वजह से मॉल, सिनेमाघरों, जिम, स्विमिंग पूल आदि को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीएमसी ने शाहिद कपूर के जिम को सील कर दिया है। आपको बता दें कि जिम बंद होने के निर्देश आने के बाद भी शाहिद को उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जिम से लौटते देखा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए बीएमसी ने कथित तौर पर जिम को सील कर दिया है।
*********************
*********************
सबसे अंत में होगा 'दूसरा ग्रैंड स्लैम', यूरो कप की भी बदली तारीख
कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व अलग-थलग पड़ा हुआ है। इसका असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार कई टूर्नामेंट को स्थगित करने की खबरें आ रही हैं। दूसरी तरफ फुटबॉल का प्रतिष्ठित यूरो कप और टेनिस के बड़े इवेंट को रिशेड्यूल किया गया है। 24 मई से 7 जून तक चलने वाला साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन अब सबसे आखिर में खेला जाएगा। नए शेड्यूल के मुताबिक फ्रेंच ओपन आखिरी ग्रैंड स्लैम कहे जाने वाले अमेरिकन ओपन के खत्म होने के एक सप्ताह बाद 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 तक खेला जाएगा। दूसरी तरफ फुटबॉल का प्रतिष्ठित यूरो कप को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये मुकाबले 12 जून से 12 जुलाई तक होने थे। लेकिन अब यह 2021 में 11 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा।
*********************

आइसोलेशन में चले गए हैं ये सेलेब्स!
कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी इससे बचाव के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है। कई सारे सेलेब्रिटी हैं, जो इससे बचने के लिए खुद आइसोलेशन में चले गए हैं। हाल ही में सोनम कपूर के आइसोलेशन में जाने की खबर खूब वायरल हुई। दरअसल, सोनम लंदन से भारत आई हैं। यही कारण है कि सोनम ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है, ताकि बाकी लोगों की सुरक्षित रखा जा सके। यही नहीं, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, दिलीप कुमार, अनूप जलोटा, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स घर पर ही रहकर खुद को सुरक्षित रखने का कदम उठा रहे हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment