17 मार्च की सभी बड़ी खबरें
निर्भया केस : क्या 20 मार्च को फांसी? सजा टलवाने के लिए अब चली ये नई चाल
निर्भया के दोषियों का फांसी टलवाने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में गैंगरेप के दोषी मुकेश ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में याचिका लगाई थी कि वारदात वाले दिन वो दिल्ली में नहीं था। कोर्ट ने मुकेश की याचिका खारिज कर दी है। वहीं, फांसी टलवाने के लिए निर्भया के परिवार से भी कानूनी दाव चला है। अक्षय की पत्नी पुनिता ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। दोषी की पत्नी का कहना है कि वह रेपिस्ट की पत्नी नहीं कहलाना चाहती है। बता दें कि हर अगामी 20 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी दी जाएगी। इस फांसी से बचने के लिए दोषी और उनके परिजन एक के बाद एक नई चाल चल रहे हैं। इन्हीं पैंतरों के चलते अब तक कोर्ट से चार डेथ वारंट जारी हो चुके हैं। लेकिन दोषी हर बार किसी न किसी तरीके से फांसी टलवाने में कामयाब हो जाते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोषी सारे तरीके अपना चुके हैं इस बार उन्हें फांसी होना तय है।
*****************
कोरोना वायरस से बचने के लिए आइसोलेशन में हैं अभिनेता दिलीप कुमार
देश में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार एतिहातन सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। उन्होंने देर रात यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मैं पूरी तरह आइसोलेशन और सेल्फ क्वारेंटाइन में हूं। मुझे किसी तरह का इंफेक्शन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सायरा कोई मौका नहीं छोड़ रहीं’। आगे उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर फैंस को घर में रहने की अपील की है। बता दें कि विश्व के कई देशों में फैली महामारी बीमारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है।
*****************
”इंग्लैंड के खिलाड़ी के कारण स्थगित हुआ PSL?
कोरोना के कहर के आगे अगर कोई खेल का इवेंट टिका था तो वो था पाकिस्तान सुपर लीग। यह टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में था लेकिन अचानक सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इसे स्थगित कर दिया गया। इससे पहले खाली स्टेडियम में मुकाबले खेले गए थे लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के अंदर कोरोना के लक्षण देखने को मिले थे जिसके कारण टूर्नामेंट को लेकर बड़े फैसले लेने पड़े। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा ने इस बाबत एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें जा रहा है कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे।
*****************
सोने पर कोरोना का 'कहर', चांदी के दाम में भी गिरावट
देशभर को घुटनों पर लाने वाले कोरोना वायरस का कहर हर तरफ देखा जा रहा है। बीते हफ्ते से सर्राफ बाजार में भी कोरोना का दबाव बना हुआ है। इसका असर ये देखा गया कि सोने की चमक फीकी पड़ गई और भाव 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी नीचे पहुंच गए। चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज हुई है। चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई तो सोना 39,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चमक बनाने की कोशिश कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों के लिए सोने-चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा।
*****************
वायरस का असर: 1 लाख लोगों को नौकरी देगा Amazon
कोरोना के कहर से पूरा विश्व दहशत में है। जैसे-जैसे लॉकडाउन की स्थिति बढ़ती जा रही वैसे-वैसे ऑनलाइन सामान मंगाने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी एमेजॉन पर भी इसका असर देखने को मिला है। कंपनी में कई आइटम भी आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए इस अमेरिकी कंपनी ने लगभग एक लाख नई नौकरी की संभवाना दिखाई है जिससे कि ऑर्डर सही समय पर लोगों तक पहुंचा सके। एमेजॉन की तरह ही अमेरिका के दूसरे सुपर मार्केट को भी अपने ऑर्डर्स पूरे करने के लिए अतिरक्त स्टाफ हायर करना पड़ा है।
*****************
Comments
Post a Comment