2 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें

अयोध्या फैसले के खिलाफ दाखिल हुई पुनर्विचार याचिका 


अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को आए ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आज सुप्रीम कोर्ट में 217 पेज की याचिका दाखिल की है। यह याचिका अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के 10 याचिकाकर्ताओं में से एक मौलाना सैयद अशद रशीदी ने दायर की है। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी 6 दिसंबर को समीक्षा याचिका दाखिल कर सकता है। वहीं इस विवाद में सबसे बड़े पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 26 नवंबर को लखनऊ में हुए बैठक में बहुमत से पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फैसला लिया है।
***************

कांग्रेस नेता ने वित्तमंत्री पर साधा निशाना- निर्मला को कहा 'निर्बला' सीतारमण


लोकसभा में बहस के दौरान उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा करते हुए वित्तमंत्री पर निजी हमला किया। कांग्रेस नेता ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध करते हुए कहा कि 'कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा या नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन आप जो कहना चाहती हैं वह कभी भी नहीं कह पाती।' इन आरोपों पर निर्मला ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा- मैं निर्मला हूं और रहूंगी। मैं निर्बला नहीं सबला हूं। आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे बताया गया कि मैं सबसे खराब वित्तमंत्री हूं। वे मेरा कार्यकाल खत्म होने तक का इंतजार भी नहीं कर रहें हैं।' कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी में कोई जीजा नहीं होता है। सब कार्यकर्ता होते हैं।'
***************

पंकजा मुंडे ने ट्विटर बायो से हटाया भाजपा 

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम हटा दिया है। उनके इस कदम से सियासी गलियारे में सनसनी मच गई है। राजनीतिज्ञों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि वह कभी भी बीजेपी को छोड़ शिवसेना में शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है कि पंकजा ने इससे पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि वह 8 से 10 दिन के भीतर फैसला लेंगी। 
***************


वॉर्नर की तारीफ करते हुए पत्नी कैंडिस ने महात्मा गांधी के कथन का किया जिक्र

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में पाक के खिलाफ शानदार तिहरा शतक लगाया। वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने पति की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें गांधी जी के कथन का उल्लेख किया है। कैंडिस ने ट्विटर पर लिखा, 'ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है (महात्मा गांधी)। यह जरूरी नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, सबसे जरूरी यही है कि आपको खुद पर कितना भरोसा है।' इसके बाद उन्होंने वॉर्नर को टैग करते हुए #335notout लिखा। बता दें, वॉर्नर ने 335 रन की नाबाद पारी खेली।
***************

फिल्मों में आने से पहले फाइव स्टार होटल में वेटर थे बोमन ईरानी, बेकरी पर भी किया काम 


बोमन ईरानी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। 42 साल की उम्र से फिल्मों में डेब्यू करने वाले बोमन की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी थी। थ्री इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसे यादगार फिल्में देने वाले बोमन मुंबई के होटल ताज में 2 साल तक वेटर का काम किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मां का हाथ बंटाने के लिए उनके साथ 14 साल तक बेकरी की दुकान में काम किया। यही नहीं बोमन को फोटोग्राफी का भी शौक रहा है। गौरतलब है कि इन बातों का खुलासा उन्होंने अलग-अलग इंटरव्यू के दौरान किया था।
***************

Comments

Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने