12 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें

विरोध में सुलग रहा पूर्वोत्तर, कर्फ्यू में भी उग्र प्रदर्शन   


नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर राज्यों में  विरोध हो रहा है। असम और गुवाहाटी में कर्फ्यू के हालात हैं। भीड़ के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। हिंसक विरोध प्रदर्शनों का असर इतना हुआ कि ट्रेनें-फ्लाइट रद्द करने पड़े। इधर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री असदुज़्ज़मान खान ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। दोनों की 12 से 14 दिसंबर के बीच दो दिवसीय यात्रा प्रस्तावित थी। विरोध के बीच 2011 में राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार शिरीन दलवी ने अपना अवार्ड वापिस कर दिया। वहीं, आईपीएस ऑफिसर अब्दुर रहमान ने बिल पास होने के विरोध में नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वह महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग में बतौर आईजीपी पोस्टेड थे।

******************

पाक ने फिर की नापाक हरकत, बॉर्डर पर दागे मोर्टार


पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने गुरुवार को एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने पूंछ में शाहपुर और उसके आस-पास के इलाके में मोर्टार व छोटे हथियारों से गोलीबारी कर उल्लंघन किया। बता दें, बुधवार को भी पाकिस्तान सेना की तरफ से ये करतूत हुई थी। इस दौरान भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास मौजूद गांव के कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

******************

BJP नहीं छोड़ेंगी मुंडे, लेकिन किया ये ऐलान 


महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है पंकजा मुंडे..कथित रूप से भाजपा नेताओं से नाराज चल रहीं पंकजा मुंडे के पार्टी छोड़ने को लेकर चल रहे कयासों पर आज विराम लग गया । अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि "वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी। पार्टी उन्हें छोड़ सकती है" साथ ही मुंडे ने एक एलान किया कि 27 जनवरी, 2020 को औरंगाबाद में एक दिन की हड़ताल पर बैठेंगी। यह किसी भी पार्टी या व्यक्तियों के खिलाफ नहीं होगा। मराठवाड़ा के मुद्दे पर नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह एक सांकेतिक भूख हड़ताल होगी।

******************

कटरीना को पीछे छोड़ हिना बनीं तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन


टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस हिना खान को सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 की लिस्ट में चुना गया है। हिना को यूके बेस्ड वीकली मैग्जीन की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। खास बात यह है कि हिना ने कटरीना कैफ को पीछे छोड़ यह जगह बनाई है। लिस्ट में आलिया भट्ट पहले नंबर पर हैं तो दूसरे पर दीपिका पादुकोण हैं। वहीं, चौथे नंबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं। सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 की इस सूची में कटरीना छठे नंबर पर हैं।

******************

IPL 2020 नीलामी से पहले ही 639 खिलाड़ी बाहर


खबर क्रिकेट जगत की है। IPL 2020 की नीलामी के लिए 971 में से 332 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं, 639 खिलाड़ी नीलामी से बाहर हो गए हैं। सभी टीमों को खिलाडियों की ये सूची भेज दी गई है। कोलकता में 19 दिसंबर को नीलामी होगी। वहीं, भारतीय टीम के रॉबिन उथप्पा 1.5 करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ सबसे महंगे खिलाडी हैं। जयदेव उनादकट ने बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखी है। इस बार आईपीएल की इस सूची में 19 भारतीय अनकैप्ड और 24 नए खिलाड़ी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

महेन्द्र सिंह धोनी... उदय और अस्त

Evening News Wrap, July 1