28 नवंबर की सभी बड़ी खबरें

एयरपोर्ट पर ही नहाते हैं पीएम मोदी, नहीं होता होटल बुक : अमित शाह 


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर ही रुकते हैं। पीएम के लिए अलग से कोई होटल बुक नहीं कराया जाता है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने यह जानकारी लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा के दौरान फ्लाइट के बीच में रुकने (तकनीकी हॉल्ट) पर वह एयरपोर्ट लाउंज में आराम करते हैं और वहीं नहाते हैं। अमित शाह का कहना है कि पहले ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार होटल बुक करवाया जाता था। 
***************

गोडसे पर बयान देकर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आईं साध्वी


लोकसभा में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी विपक्षी दलों के साथ-साथ अब वह अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गई हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि नाथूराम को देशभक्त कहना तो दूर, देशभक्त मानने की सोच की भी निंदा करते है। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटा दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व भी साध्वी ने गोडसे को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। जिस पर खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कभी भी माफ न कर पाने की बात कह चुके हैं।
***************


नौसेना ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण



भारतीय नौसेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा निर्मित सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया। पिछले महीने वायुसेना भी इसका सफल परीक्षण कर चुका है। यह कम दूरी की मारक क्षमता वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी गति ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना अधिक है। इसे पानी के जहाज, पनडुब्बी, विमान या जमीन से दागा जा सकता है। इस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है। गौरतलब है कि ब्रह्मोस को नौसेना, वायुसेना और थल सेना तीनों ही इसका उपयोग करते हैं। साथ ही यह मिसाइल किसी भी युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने की पूरी क्षमता रखती है।
***************

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि


मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मौसम करवट ले रहा है। देशभर के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंडक बढ़ गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बाद यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया और 1500 वाहन फंस गए। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना है।
***************

मल्टी डायरेक्टर्स की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' की रिलीज डेट घोषित

 
नए साल का आगाज मल्टी डायरेक्टर्स की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' से होगा। 1 जनवरी को करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में चार कहानियां दिखाई जाएंगी जो एक दूसरे से कनेक्ट होंगी। करण की कहानी की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, जोया की कहानी में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। एक सीरीज में 'गली ब्वॉय' फेम एक्टर विजय वर्मा भी नजर आएंगे।
***************

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule