26 नवंबर की सभी बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में 3 दिन में गिर गई बीजेपी-एनसीपी की सरकार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह बदल गई। फ्लोर टेस्ट के 24 घंटे पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि तीन दिन पूर्व 23 नवंबर को सुबह 8.05 बजे बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई। जिसे लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। मगर अब दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
***************
***************
सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने फैसला किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा। बोर्ड की बैठक में 7 में से 6 सदस्यों ने इस पर सहमति दी है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि बहुमत में फैसला लिया गया है कि "अयोध्या केस में पुर्नविचार याचिका दाखिल नहीं की जानी चाहिए।" बता दें, सुन्नी वक्फ बोर्ड ही बाबरी मस्जिद विवाद में प्रमुख पक्षकार था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों वाली पीठ ने 9 नवंबर को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए विवादित 2.77 एकड़ भूमि को रामल्ला विराजमान को और मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का आदेश दिया था। 5 एकड़ जमीन लेने के मुद्दे पर सुन्नी वक्फ बोर्ड अगली बैठक में विचार करेगा।
***************
***************
संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने संसद केंद्रीय कक्ष में आयोजित संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस सांसदों ने समारोह का बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस दौरान कांग्रेस ने संसद परिसर में अंबेडरकर की मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया। संसद परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने हुए कहा कि मौजूदा सरकार में संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं है। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विरोध के दौरान संविधान के कुछ अंश पढ़े।
***************
***************
भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या
अमेरिका के शिकागो में भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा के साथ पहले यौन उत्पीड़न और फिर हत्या की वारदात हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा रूथ जॉर्ज हैदराबाद की रहने वाली थी, जो शिकागो के इलिनॉयस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा अचानक लापता हो गई और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा की छानबीन की गई, जहां उसका शव पार्किंग में एक वाहन में मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें छात्रा का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
***************
***************
ICC की टेस्ट रैंकिंग जारी, टॉप 10 में कोहली समेत भारत के 4 बल्लेबाज
ICC ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड बनाने से महज 3 प्वाइंट के फासले पर हैं। पहले पायदान पर 931 प्वाइंट के साथ स्टीव हैं तो कोहली 928 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल नंबर 10 पर हैं। टेस्ट रैंकिंग के अनुसार मयंक के 700 प्वाइंट हैं। भारत के लिए खास बात यह है कि टेस्ट रैंकिंग में भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं। कोहली और मयंक के साथ चौथे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा (791) और पांचवे स्थान पर अजिंक्य रहाणे (759) भी टॉप 10 में शामिल हैं।
***************
***************
Comments
Post a Comment