जिओ कैप्शूल : 5 मिनट में पढ़ें 9 मई की सभी बड़ी ख़बरें
लालू यादव के पैरोल पर नही आया फैसला, बेटे की शादी में शामिल होने पर बना संशय
चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अपने बेटे की शादी में शामिल होने पर अभी संशय बना हुआ है। दरअसल पैरोल पर अभी फैसला नही लिया गया है। पहले मीडिया में खबर थी कि उन्हें पांच दिन पैरोल मिल गया है और वो शाम पटना के लिए रवाना होंगे। लेकिन ख़बरों के मुताबिक मामला अभी जेल प्रशासन के पास अटका हुआ है। जिस कारण बुधवार शाम पटना के लिए बुक टिक को रद्द कर दिया गया। गौरतलब है कि 12 मई को पटना में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी है।
................................................................
बिजली बनकर टूटा आंधी-तूफान, यूपी-असम में 3 की मौत 12 घायल
देश के कई हिस्सों में आ रहे आंधी-तूफान की मार अभी जारी है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो गांवों में तेज अंधड़-बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गांव में प्राथमिक स्कूल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है। वहीं असम में तेज बारिश और तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गये। यूपी के अन्य शहरों में भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई, कई जगह ओले भी गिरने की ख़बर है। इसके पहले तूफान और खराब मौसम के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन प्रभावित रहा।
................................................................
आंधी-तूफान और बारिश के बाद भूकंप से थर्राया उत्तर भारत
आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली-एलसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। 9 मई को शाम सवा चार बजे दिल्ली-एलसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आए भूकंप से लोग दहशत में आ गये। सभी लोग अपना घर और दफ्तर छोड़कर लोग बाहर भाग गये। फिलहाल इन झटकों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान, तजाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसका असर रहा। भूकंप का केंद्र काबुल से 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
................................................................
ताजमहल के बदलते रंग पर ASI को पड़ी ‘सुप्रीम’ फटकार
ताजमहल के रंग बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल ASI और केंद्र सरकार ने कोर्ट में दलील दी थी कि ताज के पीला पड़ने का कारण गंदे मोजे और वहां मौजूद गंदे कीड़े और काई हैं। जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जताते हे कहा कि ‘क्या काई के पास कोई पंख है, जो उड़कर ताजमहल पर बैठ जाती है।’ आगे कहा कि 1996 में पहली बार ताजमहल को लेकर आदेश जारी हुआ लेकिन 22 साल बाद भी कुछ नहीं हुआ। कोर्ट ने एएसआई ने पूछा कि उसने ताजमहल को बचाने और उसके उचित रख-रखाव के लिए किस तरह के कदम उठाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
................................................................
फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी
कर्नाटक के राज राजेश्वरी क्षेत्र में एक फ्लैट से 10 फर्जी मतदाता पहचान पत्र मिलने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दरअसल जिस महिला के घर से ये वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, उन्हें बीजेपी की पार्षद बताया जा रहा है। कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी करने की साजिश का आरोप बीजेपी पर लगाया है। वहीं बीजेपी कांग्रेस के आरोप नकारते हुए चुनाव आयोग से इस सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में फर्जी वोटर कार्ड मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
................................................................