जिओ कैप्शूल : 5 मिनट में पढ़ें 27 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें
कठुआ गैंगरेप में जांच एजेंसी का दावा- सांझी राम ने रची थी बच्ची को मारने की साजिश
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से हुए गैंगरेप और हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच कर रही पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपियों में से एक सांझीराम ने पूछताछ के दौरान पना जुर्म कबूल लिया है। सांझी राम ने बताया कि उसे बच्ची के अपहरण के चार दिन बाद उससे बलात्कार होने और बेटे के शामिल होने का पता चलाष जिसके बाद उसने बच्ची की हत्या करने की योजना बनाई थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि 10 जनवरी को अपहरण कर सबसे पहले सांझी राम के नाबालिक भतीजे ने बलात्कार किया था। बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगल से बरामद हुआ। इस पूरे मामले में सांझीराम, नाबालिक भतीजा, बेटे विशाल सहित पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है।
...............................
उन्नाव रेप केस: जल्द हो सकता है विधायक कुलदीप का पोटेंसी टेस्ट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुषकर्म केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सीबीआई कोर्ट से विधायक सेंगर की पोटेंसी टेस्ट (मर्दानगी परीक्षण) कराने के लिए अनुमति मांग सकती है। चूंकि रेप के आरोप लगे हैं, इसलिए यूरोलॉजी विभाग में जांच जरूरी है। ऐसे में सीबीआई विधायक को पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग ले जाने की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को आरोपी विधायक की कस्टडी रिमांड खत्म हो गई, जिसके बाद उसे उन्नाव जिला जेल में भेज दिया गया। वहीं मामले में आरोपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह के घर सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने छानबीन कर आवास के बाहर खड़ी गाड़ी को सीज कर दिया है।
...............................
'अपना घर' मामले में जसवंती देवी सहित 3 आरोपियों को हुई उम्रकैद
रोहतक के बहुचर्चित ‘अपना घर’ (अनाथालय) के बच्चों को 6 साल बाद न्याय मिला है। पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपी जसवंत देवी, जयभगवान और सतीश को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में जसवंती के भाई जसवंत को 7 साल की सजा सुनाई है। वहीं 5 अन्य दोषियों जसवंती की बेटी सुषमा उर्फ सिमी, चचेरी बहन शीला, सहेली रोशनी, कर्मचारी रामप्रकाश सैनी, काउंसलर वीना की सजा अंडरगॉन कर दी गई है। पूरा मामला 9 मई 2012 का है। जहां राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने अपना घर में छापा मारकर 103 बच्चियों-युवतियों को छुड़ाया था। तभी खुलासा हुआ कि यहां बच्चियों-युवतियों का शारीरिक व मानसिक शोषण किया जाता है।
...............................
भूखमरी से परेशान 35 किसानों ने मांगी इच्छा मृत्यु
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वादाखिलाफी, गरीबी व भूखमरी से परेशान होकर 35 किसानों ने इच्छामृत्यु की मांग की है। किसानों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग ने नहर निर्माण के लिए उनकी जमीन तो ले ली मगर एक दशक बाद भी उसका मुआवजा नही मिला। विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण किसानों के सामने परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। विभागीय लेटलतीफी से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। नहर निर्माण में खेत के चले जाने से अब खेती का रकबा भी घट गया है। मगर मुआवजे की कहीं कोई आस दिखाई नहीं दे रही है।
...............................
पाक खिलाड़ी के सीने में जल्द धड़केगा भाररतीय दिल
दिल की गंभीर समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अहमद के सीने में जल्द ही भारतीय दिल धड़केगा। 49 वर्षीय पाक खिलाड़ी ने हृदय प्रत्यारोपड़ कराने के लिए भारत सरकार से भावुक अपील की थी। अब दिल्ली के ‘कालरा हॉस्पिटल एंड एसआरसीएनसी’ और फोर्टिस ग्रुप हॉस्पिटल ने उन्हें मुंबई और चेन्नई में हृदय प्रत्यारोपड़ और पूरा इलाज मुफ्त करने की पेशकश की है। अस्पताल की ओर से इस संबंध में एक पत्र भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास को सौंपा गया है। गौरतलब है कि मंसूर इस समय कराची के जिन्ना पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर एक अस्पताल में भर्ती हैं।
...............................
लालू यादव की एक और बेनामी संपत्ति हुई जब्त
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और परिवार के लिए मश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। आयकर विभाग ने लालू परिवार की एक और बेनामी संपत्ति कर ली है। पटना के फुलवारी शरीफ स्थित दो मंजिला इमारत 2002 में कोलकाता की एक कंपनी फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इस संपत्ति को तकरीबन 65 लाख में खरीदा था। इस कंपनी से लालू समेत परिवार के सात सदस्य बतौर निदेशक जुड़े रहे हैं। इस मामले में आयकर विभाग ने लालू के दोनों बेटों को 23 अप्रैल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन वो नही पहुंचे। गौरतलब है कि चारा घोटाले से जुड़े मामलें में लालू यादव बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल दिल्ली के एम्स में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
...............................