जिओ कैप्शूल : 5 मिनट में पढ़ें 12 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें



आंधी और बारिश ने छीनीं 47 लोगों की जिंदगियां


बुधवार रात आंधी-तेज बारिश और ओलावृष्टि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए आफत बनकर आई। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से कई क्षेत्रों में तबाही मचा दी है। कुदरत के कहर ने यूपी के विभिन्न हिस्सों में 35 लोगों की जान चली गई। इतना ही नहीं कई राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण आगरा-धौरपुर ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।अब तक मरने वालों की संख्या 47 पहुंच गई है। कई राज्यों में बर्फबारी व बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

पति-पत्नी के संबंधों पर कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला


हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के संबंधों को लेकर बड़ा ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पत्नी द्वारा तलाक के लिए दाखिल की गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि पत्नी से मारपीट ही नहीं बल्कि गुजारा भत्ता ना देने से भी क्रूरता है। हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए तलाक का निर्णय उसके हक में जारी कर दी। गौरतलब है कि कपूरथला निवासी महिला ने याचिका दाखिल करते हुए बोला था कि उसका प्रेम शादी 2005 में चंडीगढ़ में हुआ था। जिसके थोड़े समय बाद ही उसके ससुराल वालों का बर्ताव बदल गया। तंग आकर महला में तलाक के लिए याचिका दाखिल की। लेकिन बाद में अच्छे बर्ताव के आश्वासन के बाद वह दोबारा वापस आ गयी। 


सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट पर दिए फैसले से देश को पहुंचा नुकसान


एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये फैसले पर केंद्र सरकार ने वापस लेने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने अपनी दलील में कहा है कि कोर्ट कोर्ट के फैसले के चलते कानून कमजोर हुआ है। साथ ही केंद्र ने यह भी कहा कि कानून में शामिल अग्रिम जमानत न देने के प्रावधान को खत्म नही किया जा सकता, कानून समाज की आवश्यकता है। कोर्ट के आदेश से देश का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि जबसे सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट पर अपना फैसला सुनाया है, तब से राजनीति गरमा गई है। 


कॉमनवेल्थ गेम्स: पहलवानों ने उठाया 'स्वर्ण-पदकों' का भार 


ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भी भारतीयों का दबदबा कायम रहा। राहुल अवारे और सुशील कुमार ने पहलवानी में भारत को 14वां 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। इसके अलावा बबिता फोगाट को पहलवानी के फाइनल में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतिस्पर्धा में तेजस्विनी सावंत ने भी रजत पदक हासिल किया है। इसके साथ ही भारत के कुल 29 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 14 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत अंक तालिका में अब भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है। 


सबूतों के अभाव में नहीं हो रही बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी: सॉलिसिटर जनरल


उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के सॉलिसिटर जनरल और सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि अभी तक आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी क्यों नही हुई? जिसके जवाब में राज्य सरकार ने कहा कि आरोपी विधायक के खिलाफ पीड़ित के पास सबूत नही हैं है। जैसे ही सबूत मिलेगा आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है और 13 अप्रैल को कोर्ट फैसला सुनाएगा। पीड़ित लड़की के अनुसार घटना 4 जून 2017 की है। जहां उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले पर संज्ञान नही लिए जाने पर 3 अप्रैल को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जमकर पिटाई की, जिससे उसकी जेल में मौत हो गई। इसके बाद से यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। 


बीजेपी के उपवास पर कांग्रेस ने पूछा रेप पर कब टूटेगी चुप्पी?



बजट सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ने से नाराज केंद्र सरकार ने आज उपवास किया। जहां पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता देश के अलग-अलग हिस्सो में उपवास रखा। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उपवास पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अब बेटी छिपाओ साबित हो रहा है और सरकार उपवास कर रही है। सरकार को उपवास नहीं इस विषय पर मौन तोड़ना चाहिए। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजघाट पर उपवास रखने के बाद बीजेपी ने विपक्ष को जवाब देने के लिए यह उपवास किया।

Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने