जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 16 जनवरी की सभी बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने खत्म की 700 करोड़ रुपये की सब्सिडी


सालाना हज यात्रा पर मिलने वाली 700 करोड़ रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार ने पूरी तरह खत्म कर दी है। अब इस साल मुस्लिम जायरीन बिना सब्सिडी के ही हज पर जाएंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नकवी ने इसके साथ ही बताया कि पिछले साल जहां सवा लाख मुस्लिम हज पर गए थे, वहीं इस बार 1.75 लाख जायरीन हज यात्रा पर मक्का जाएंगे। यह संख्या आजाद भारत के इतिहास में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि हज सब्सिडी से बचने वाली राशि सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2012 में केंद्र सरकार को हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार को इसे 2022 तक पूरी तक खत्म कर देना चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि देश का खजाना सिर्फ हाजियों की वजह से ही लुटा जा रहा था। उन्होंने इसे वोट की राजनीति करार दिया।
__________

जस्टिस लोया की मौत मामले में सबको सब कुछ जानना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट


सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज लोया की मौत से जुड़े केस की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अगले हफ्ते तक टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, '2014 में सीबीआई जज बीएच लोया की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस बारे में सबको सब कुछ पता होना चाहिए।' मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें कुछ भी गोपनीय नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इस केस में ऐसा क्या है, जो गोपनीय है? बेहतर होगा कि इस केस की सारी चीजें सबके सामने रखी जाए. सबको सब कुछ जानना चाहिए।' इसके साथ ही दो सदस्यीय पीठ ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि पूरी रिपोर्ट से जज लोया की निजी जानकारियों को हटाकर रिपोर्ट की कॉपी दोनों याचिकाकर्ताओं को सात दिन के अंदर सौंपी जाए। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ सुप्रीम कोर्ट के जजों की सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा यह कहते हुए रो पड़े कि मामला उठाने वाले चारों जजों ने उनकी 'क्षमता' और 'ईमानदारी' पर सवाल उठाकर उन्हें 'अनुचित रूप से' निशाना बनाया।
__________

हरियाणा समेत 5 राज्यों में भंसाली की फिल्म पद्मावत बैन


फिल्म 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड ने भले ही पास कर दिया है, लेकिन उसकी मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही। राजस्थान, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड के बाद अब हरियाणा में भी यह फिल्म बैन कर दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैबिनेट मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक अनिज विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुख्यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) ने पहले कहा था कि फिल्म (पद्मावत) सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद हम इस पर फैसला करेंगे। इस बैठक में मैंने कहा कि कानून-व्यवस्था के हालात को देखते हुए हरियाणा में इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। कैबिनेट ने मेरे प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हरियाणा में पद्मावत को बैन करने का फैसला किया। अब इसके हिमाचल में भी बैन करने की मांग उठ रही है।
__________

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े तोगड़िया, बोले- मेरे एनकाउंटर की हो रही साजिश

 

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रोते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, 'मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही।' उन्होंने कहा, 'कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा। मैं हिंदू एकता के लिए काम करता हूं। राम मन्दिर, गो-हत्या कानून बनाओ और कश्मीर में हिंदुओं के किए आवाज उठाता हूं। लेकिन खुफिया एजेंसियां पुराने केसों से लोगों को डरा रही है। मेरे विरुद्ध क़ानून भंग के दायर केसों को ढूंढ-ढूंढकर निकालना शुरू किया।' तोगड़िया ने कहा, 'समय आने पर डराने वालों के नाम का पर्दाफाश करूंगा। सबूतों के साथ उनके नाम का खुलासा करूंगा। पुलिस की टीम राजनीतिक दबाव में मुझे पकड़ने आई थी।' बता दें कि तोगड़िया सोमवार की सुबह से गायब थे। विहिप की ओर से दावा किया गया था कि राजस्थान पुलिस उन्हें उठाकर ले गई, लेकिन देर रात पता चला कि वह शुगर डाउन होने के चलते वह बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
__________

अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए कोहली पर जुर्माना


भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।' यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर की है जब कोहली बारिश के कारण खेल में विलंब के बाद आउटफील्ड की नमी के कारण गेंद पर असर होने की शिकायत बार-बार अंपायर माइकल गॉ से कर रहे थे। कोहली ने आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.1.1 का उल्लंघन किया है जो खेलभावना से विपरीत आचरण से संबंधित है। कोहली ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा सुनाई गई सज़ा स्वीकार कर ली है लिहाज़ा औपचारिक सुनवाई की कोई ज़रूरत नहीं पड़ी।
__________

Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने