Results LIVE: गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 Result LIVE
6:39 PM, हिमाचल: नालागढ़ से कांग्रेस के लखविंदर राणा 1100 वोटों से जीते, बोले- कार्यकर्ताओं में जोश, नालागढ़ में निकाली जा रही है विजय रैली
________________________________
6:36 PM, पीएम ने कहा कि चुनावों से पहले अफवाहों का जोर था। चुनाव नतीजों ने सिद्ध कर दिया कि देश रिफॉर्म को तैयार है और ट्रांसफॉर्म होने को तैयार है।
________________________________
6:34 PM, पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने गुजरात और हिमाचल की जनता को नमन किया। पीएम ने कहा कि विकास से ही समस्याओं का समाधान होगा।
________________________________
6:31 PM, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भाजपा के मुख्यालय पहुंचे हैं। शाह ने मोदी का स्वागत किया। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
________________________________
6:13 PM, उमरगाम सीट पर बीजेपी के रमनलाल पटकर ने जीत हासिल की।
________________________________
6:04 PM, पोरबंदर में हाई प्रोफाइल मुकाबले में बीजेपी को कामयाबी मिली। बीजेपी के बाबूभाई बोखरिया ने सीट पर कब्जा बरकरार रखते हुए कांग्रेस के दिग्गज अर्जुन मोढ़वाडि़या को शिकस्त दी।
________________________________
6:02 PM, महुधा सीट पर कांग्रेस विजय रही। उसके उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह परमार ने बीजेपी के भरतसिंह परमार को हराया।
________________________________
6:02 PM, मणिनगर सीट बीजेपी के पास ही रही है। सुरेशभाई पटेल ने कांग्रेस की श्वेता ब्रह्मभट्ट को 75199 मतों से हराया। इस सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते थे।
________________________________
5:54 PM, छोटूभाई वसावा ने झगड़िया सीट पर कब्जा बरकरार रखा। उन्होंने इस पर भारतीय ट्राइबल पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, 2012 में वे जदयू के चिह्न पर चुनाव लड़े थे।
________________________________
5:50 PM, कलोल सीट कांग्रेस के खाते में गई. यहां पर चंदूजी बलदेवजी चुनाव जीते।
________________________________
5:47 PM, कलोल सीट से बीजेपी की सुमन चौहान जीतीं। यह सीट काफी सुर्खियों में रही थी। सुमन चौहान बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू हैं। सुमन को टिकट दिए जाने पर उनकी सास ने विरोध किया था।
________________________________
5:42 PM, जूनागढ़ सीट से कांग्रेस के भीखाभाई जोशी जीते।
________________________________
5:40 PM, कुल्लू सीट से भाजपा के कद्दावर महेश्नेवर सिंह हारे, कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने हराया।
________________________________
5:32 PM, सोलन सीट से ससुर ने दामाद को हराया। कांग्रेस के मंत्री धनी राम शांडिल ने 671 वोटों से विजय हासिल कर अपने दामाद के गले में माला पहना दी।
________________________________
5:24 PM, हारने के बाद भाजपा के सीएम कैंडिडेट धूमल ने कहा पार्टी की जीत खुद की हार से बड़ी।
________________________________
5:24 PM, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि 22 साल की एंटी इंकमबेंसी के बावजूद बीजेपी का जीतना ऐतिहासिक है। जनता को मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है। संसदीय बोर्ड की बैठक में नए सीएम का फैसला होगा।
________________________________
5.18 PM, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम मोर्चा हारे हैं जंग नहीं। उन्होंने तीखा बोलते हुए कहा कि मोदीजी अपने गृह क्षेत्र उंझा में चुनाव हार गए। हिमाचल में उनका सीएम फेस हार गया। राज्य सभा के चुनाव के बाद हम गुजरात मे 43 थे अब लगभग 100 फीसदी बढ़कर 84 हो गए। BJP को 99 पर रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव कार्यक्रम BJP की सुविधा के तहत घोषित किया ताकि जुमलों की बारिश हो सके।
________________________________
5:04 PM, गुजरात चुनाव: दिग्गजों का हाल
भावनगर पश्चिम: जीतू वाघाणी (प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी)
वडगाम: जिग्नेश मेवाणी (कांग्रेस समर्थित निर्दलीय, दलित नेता)
धोलक: भूपेंद्र सिंह चुड़ास्मा (बीजेपी,मंत्री)
________________________________
4:56 PM, देश की कुल आबादी के करीब 68 फीसदी पर सहयोगियों के साथ बीजेपी का राज हो गया है।
________________________________
4:52 PM, 22 सालों में बीजेपी का सबसे खराब प्रदर्शन
बीजेपी भले ही यह चुनाव जीत गई है, लेकिन साल 1995 के बाद से यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। बीजेपी इस बार 100 सीट के आस-पास जीतती दिख रही है, जबकि वह इससे पहले 115 सीट से ऊपर ही रही है। वहीं, कांग्रेस ने 1995 के बाद से अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह अधिकतम 60 सीट तक ही पहुंच पाई थी।
________________________________
4:49 PM, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश में राहुल ने कहा, 'मेरे कांग्रेस के भाइयों और बहनों, आपने मुझे गौरवान्वित किया है। आप उनसे अलग हैं जिनसे आपकी लड़ाई है क्योंकि आप गुस्से का सामना सम्मान से करते हैं। आपने सबको दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है।
________________________________
4:46 PM, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का निर्णय स्वीकार करती है और दोनों राज्यों की नई सरकारों को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं।
________________________________
4:43 PM, अमित शाह ने गुजरात में सीटें कम होने पर कहा कि सीटें घटी है पर इसके लिए गिरते स्तर का प्रचार जिम्मेदार है। जातिवाद समाप्त होते-होते होगा। हम प्रयास कर रहे हैं पर हम अकेले कुछ नहीं कर सकते। कांग्रेस का प्रचार का स्तर जितना गिरा है उससे सीखना चाहिये। 2019 के चुनाव में मानता हुं जिन्होंने इतने नीचे स्तर का प्रचार किया है उनके लिये एक सबक है। उम्मीद करतें है वो सबक लेंगे और 2019 का चुनाव अच्छे माहौल में होगा।
________________________________
4:33 PM, बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल 2822 वोटों से हारे।
________________________________
4:13 PM, अमित शाह ने कहा कि देश के तीन नासूर थे। जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण। अब उम्मीद है देश इन नासूरों से मुक्ति पा चुका है।
________________________________
4:11 PM, अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात के चुनावों ने साफ कर दिया कि देश की राजनीति एक नए युग में प्रवेश कर रही है जहां लोगों का काम करने वाले ही सरकार चलाएंगे।
________________________________
4:09 PM, दो बार के सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल हारे। ऊना के कुटलेहड़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह बोले- धूमल चाहें तो फिर से चुनाव लड़ सकते हैं, मैं सीट छोड़ने के लिए तैयार।
________________________________
4:07 PM, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज का दिन काफी खुशी का दिन है। गुजरात और हिमाचल दोनों जगहों पर बीजेपी सरकार बना रही है। गुजरात की जनता ने एक बार फिर सेवा करने का मौका दिया है। यह जीत बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथाह मेहनत, पीएम मोदी की नीतियों की जीत है। यह जीत वंशवाद, तुष्टीकरण पर है।
________________________________
4:05 PM, गुजरात नतीजों पर अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने कांग्रेस के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बीजेपी जब ध्रुवीकरण में फेल हो गई तो उन्होंने मुद्दों को डायवर्ट कर दिया। उन्होंने( पीएम मोदी) कांग्रेस नेताओं पर टीका-टिप्पणी करना शुरू कर दिया।
________________________________
3:53 PM, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने गुजरात नतीजों पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि हमने पिछले चुनाव में 61 सीट जीती थीं और फिर कुछ लोगों के जाने के बाद हमारे पास सिर्फ 51 सीट बच गई थी। उस लिहाज से हमने काफी अच्छा काम किया है और अच्छी आंकड़े हैं। हमे जीतना चाहिए था लेकिन बेहतर प्रदर्शन है।
________________________________
3:57 PM, ऊना के कुटलेहड़ से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह बोले- धूमल चाहें तो फिर से चुनाव लड़ सकते हैं, मैं सीट छोड़ने के लिए तैयार।
________________________________
3.48 PM, पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव नतीजों पर कहा, 'बीजेपी में विश्वास और स्नेह जताने के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता का अभिनंदन करता हूं। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि हम इन राज्यों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और बिना थके जनता की सेवा करेंगे। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे सुशासन की राजनीति और विकास को मजबूत समर्थन को दर्शाते हैं।'
________________________________
3:37 PM, गुजरात नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट, 'जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात!
________________________________
3.37 PM, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, गुजरात के विकास में अपना विश्वास निरंतर बनाए रखने के लिए गुजरात की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन।'
________________________________
3:34 PM, अभी तक के नतीजों के अनुसार गुजरात चुनावों में 1.8% वोट नोटा में गए। यहां पर कुल 521314 वोट नोटा में गए।
________________________________
3:30 PM, बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
________________________________
3:29 PM, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास सिधपुर से चुनाव हार गए हैं। गुजरात सरकार के चौथे मंत्री जो चुनाव हारे हैं।
________________________________
3:28 PM, शंकर सिंह वाघेला ने नतीजों पर कहा कि कांग्रेस एक पार्टनरशिप फर्म बन गई है। उन्होंने जीत के लिए पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई दी। वाघेला ने कहा कि यहां जो टीम थी वो सही नहीं थी अगर सीनियर नेताओं की अवमानना होती है तो जो रिज़ल्ट होना चाहिए था वो नहीं हो सका।
________________________________
3:24 PM, हार मानने के बाद वीरभद्र सिंह ने कहा कि कोई कमी रही है इसलिए हम हारे।
________________________________
3:22 PM, हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम में गड़बड़ी की गई। इसलिए जहां भी टेंपरिंग हुई वहां जीत-हार का मार्जिन कम है।
________________________________
3:18 PM, गुजरात नतीजों पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
________________________________
3:18 PM, सीएम वीरभद्र सिंह ने मानी हार, बोले- जीतना और हराना जनता की मर्जी, पूरी उम्मीद थी हम जितेंगे, लेकिन कांग्रेस हार गई। मैं छह बार का मुख्यमंत्री रह चुका हूं, भावुक होने की कोई बात नहीं।
________________________________
3:18 PM, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं वड़गाम की जनता को उनके समर्थन के लिए आभार जताता हूं। अब मैं विधानसभा में उनके मुद्दे उठाऊंगा।
________________________________
3:15 PM, सूरत क्षेत्र की 16 सीटों में से 15 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। सूरत वही शहर है जहां जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने सबसे बड़ा आंदोलन किया। इन विधानसभा चुनाव में भी GST एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा।
________________________________
3:04 PM, सोलन की अर्की सीट से 6051 वोटों से जीते वीरभद्र सिंह।
________________________________
2:59 PM, हिमाचल: जोगिन्दर नगर के भाजपा उम्मीदवार गुलाब सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र को छोड़कर अपने घर को रवाना हुए, इस सीट पर आजाद प्रत्याशी प्रकाण राणा आगे हैं।
________________________________
2:54 PM, रॉबर्ट वाड्रा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर कहा कि हार-जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। एक नए उत्साह और जोश के साथ राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी और विरोधियों को कड़ी टक्कर देगी।
________________________________
2:52 PM, कांग्रेस के तीन मौजूदा मंत्री हारे। बल्ह से प्रकाश चौधरी, धर्मशाला से सुधीर शर्मा और चंबा के भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी।
________________________________
2:51 PM, वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के प्रमोद शर्मा को हराया।
________________________________
2:48 PM, धर्मशाला से कांग्रेस के मौजूदा मंत्री सुधीर शर्मा हारे, भाजपा के किशन कपूर ने हराया।
________________________________
2:47 PM, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज। ट्वीट कर कहा, 'पीडी के ट्वीट कर (हार की) जिम्मेदारी लेने का इंतजार कर रहा हूं।'
________________________________
2:46 PM, ऊना से भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती को कांग्रेस के सतपाल रायजादा ने हराया। चंबा के भरमौर से मौजूदा कांग्रेस सरकार में मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी हारे।
________________________________
2:39 PM, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई। गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गई।
________________________________
2:36 PM, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जी की कुशल रणनीति और नीतियों का नतीजा है कि 19वें राज्य में सरकार बनी है। गुजरात और हिमाचल की जनता को इस फैसले के लिए बधाई और शुभकामनाएं।
________________________________
2:12 PM, हिमाचल की धर्मपुर से भाजपा के महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।
________________________________
2:08 PM
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा, राहुल गांधी ने अपनी ओपनिंग इनिंग में 'जीरो' रन बनाए।
________________________________
2:01 PM, गुजरात में कांग्रेस के बड़े नेता जो हारे
मांडवी से शक्ति सिंह गोहिल
पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया
डभोई से सिद्धार्थ पटेल
________________________________
2:01 PM, गुजरात में हारे हुए दिग्गज मंत्रियों की सूची
वाव से शंकर चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री
गढ्डा से आत्माराम परमार, सामाजिक न्याय मंत्री
दीयोदर से केशाजी ठाकोर, सामाजिक न्याय मंत्री
सोमनाथ से जशा बारड़ पानी आपूर्ति मंत्री
________________________________
1:58 PM, मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा, वह (राहुल गांधी) अभी-अभी अध्यक्ष बने हैं। लेकिन 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए'- राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
________________________________
1:56 PM, गुजरात: कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल की हार। वह राज्यसभा चुनाव में बड़े नेता के तौर पर उभरे थे। कहा जा रहा था कि अहमद पटेल की जीत के लिए इन्होंने ही रणनीति तैयार की थी।
________________________________
1:34 PM, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
________________________________
1:28 PM, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लगातार छह बार सत्ता में आना यह दिखाता है कि किस तरीके से गुजरात की जनता हमारे साथ है। मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन है। वोट प्रतिशत कम होने की वजह से सीट कम हुई।
________________________________
1.00 PM, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट: गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की रिकॉर्ड ब्रेकिंग जीत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई और अभिनंदन। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास एवं परिश्रम का यह सुखद परिणाम है। गुजरात एवं हिमाचल की जनता का हृदय से आभार।
________________________________
________________________________
12:55 PM, राजस्थान की सीएम वसुंधराराजे सिंधिया ने कहा, बहुत अच्छा नतीजा है। दोनों राज्यों के नतीजे दिखाते हैं कि पीएम की देश भर में कितनी इज्जत है। हमारे सभी कार्यकर्ता उससे बहुत उत्साहित होंगे।
________________________________
12.54 PM, हिमाचल और गुजरात नतीजों पर शशि थरूर बोले, कांग्रेस की सीट बढ़ी, सत्ता न मिली।
________________________________
12:50 PM, स्मृति ईरानी ने कहा, जनता के आशीर्वाद और संगठन की शक्ति के साथ-साथ प्रधानमंत्री और अमित भाई के चलते ये रुझान दिख रहा है। ये विकास की जीत है और संगठन की शक्ति की जी है। जो जीता वही सिकंदर है। उन लोगों की जीत समर्पित है जो कार्यकर्ता बूथ पर लड़ता है।
________________________________
12.49 PM, योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी को जीत की बधाई दी।
________________________________
12.48 PM, हार्दिक पटेल, जिग्नेश और अल्पेश ठाकोर की जातीय राजनीति ने कांग्रेस की मदद की या चुनाव में उसकी कीमत चुकानी पड़ी? कांग्रेस को शांति से इसका जवाब ढूंढना पड़ेगा। बीजेपी अपनी लगातार 5वीं जीत को सेलिब्रेट करेगी लेकिन नतीजों का विश्लेषण भी करेगी: राम माधव
________________________________
12.32 PM, प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के घर जाकर उनसे मुलाकात। इस मुलाकात के बाद घर से AICC दफ्तर के लिए निकले राहुल गांधी।
________________________________
12:28 PM, यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा, गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व को पूरे दशे को स्वीकार्य है। गुजरात की जीत पर जो लोग प्रश्न लगाने का प्रयास कर रहे थे, वे सभी एक बार फिर से प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।
________________________________
12:17 PM, गुजरात में इन सीटों पर आए नतीजे
तलाला से कांग्रेस के भरद भगवानभाई जीते।
सूरत पश्चिम से बीजेपी के पुर्णेष मोदी जीते।
सोजित्रा से कांग्रेस के पूनमभाई परमार जीते।
लाठी से कांग्रेस के विराजीभाई ठुम्मर जीते।
दनिलिम्दा से कांग्रेस के शैलेषश तोमर जीते।
ऊना से कांग्रेस के वानेश पूनाभाई जीते।
________________________________
12:10 PM, संजय निरुपम ने कहा, जब पूरा गुजरात बीजेपी के खिलाफ था। प्रधानमंत्री की सभाओं में कुर्सियां खाली दिखती थीं तो उसे यह जीत गुजरात की जनता ने नहीं ईवीएम ने दिलाई है। हमें पहले से यह आशंका थी। सभी सावधान हो जाइए, भारतीय जनतंत्र के लिए यह बड़ा ख़तरा है।
________________________________
12:07 PM, नवसारी से बीजेपी के पीयूषभाई देसाई जीते। भरूच से बीजेपी के पटेल दुष्यंतभाई जीते। घटलोदिया से बीजेपी के भूपेंद्र पटेल जीते।
________________________________
12:04 PM, कोडिनार से कांग्रेस के वाला मोहनलाल जीते। सूरत उत्तरी से बीजेपी के बलार कांतिभाई हिम्मतभाई जीते। राजकोट दक्षिण से बीजेपी के गोविंदभाई पटेल जीते।
________________________________
11:54 AM, दलित नेता जिग्नेश मेवानी अपना चुनाव जीत गए हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार थे। हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया था और उस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
________________________________
11:51 AM, सिरमौर के शिलाई में कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान 4000 से जीते।
________________________________
11:46 AM, शिमला के ठियोग से सीपाआईएम के प्रत्याशी राकेश सिंघा जीते। यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। पिछले आठ बार से यहां कांग्रेस की विद्या स्टोक्स विधायक रही थीं। इस बार उनका नामांकन खारिज हो गया था।
________________________________
11:45 AM, पालमपुर से कांग्रेस के आशीष बुटेल जीते। उन्होंने भाजपा की इंदु गोस्वामी को हराया है, इंदु का नाम पीएमओ के रिकमेंडेशन से आया था। वह मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
________________________________
11:34 AM, 8वें राउंड के बाद हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल कांग्रेस के राजेंद्र राणा से 1300 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी 5 राउंड की गिनती बाकी है।
________________________________
11:30 AM, पोरबंदर सीट से बीजेपी के बाबू भाई बोखरिया जीते। वहीं कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया चुनाव हार गए।
________________________________
11:30 AM, कांगड़ा के पालमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष पटेल 3000 वोटों से आगे, भाजपा की इंदु गोस्वामी पीछे।
________________________________
11:29 AM, धर्मशाला से भाजपा के किशन कपूर 1600 वोटों से आगे। कांग्रेस के मौजूदा मंत्री सुधीर शर्मा पीछे चल रहे हैं।
________________________________
11:27 AM, केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर लोगों को भरोसा है। वहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल के आगे गिरगिट भी शर्मा जाए। कश्मीर चुनाव में तुर्की टोपी लगा लेते हैं, यूपी में गमछा और टोपी लगाकर मुल्ला मौलवी बन जाते हैं। गुजरात में जनेऊ दिखाते हैं।
________________________________
11:24 AM, कांगड़ा के पालमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष पटेल 3000 वोटों से आगे, भाजपा की इंदु गोस्वामी पीछे।
________________________________
11:22 AM, शिमला शहरी सीट से भाजपा के सुरेश भारद्वाज आग। चंबा से भरमौर से कांग्रेस के मौजूदा वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी पीछे, मंडी की द्रंग सीट से कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पीछे।
________________________________
11:18 AM, गुजरात में जीते कैंडिडेट
- 44 अहमदाबाद के एलिसब्रिज सीट से बीजेपी के राकेशभाई शाह जीते।
- 52 अहमदाबाद जमालपुर-खड़िया से कांग्रेस के इमरान युसुफभाई जीते।
- 131 दाहोद लिमखेड़ा से बीजेपी के शैलेश भाभर जीते।
- 143 वडोदरा के अकोट से बीजेपी के सीमाबेन मोहले जीते।
- 147 वडोदरा के कर्जन से बीजेपी के सतीशभाई पटेल जीते।
- 162 सूरत करंज घोघारी बीजेपी के प्रवीण भाई जीते।
________________________________
________________________________
11:04 AM, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांगड़ा से सांसद शांता कुमार ने कहा कि दोनों राज्यो में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, मुझे दुख है कि हमारे सीएम पद के दावेदार धूमल पीछे चल रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि धूमल जीतेंगे।
________________________________
11:00 AM, कुल्लू के आनी में बीजेपी प्रत्याशी की जीत।
________________________________
10:59 AM, सुब्रमण्यम स्वामी ने हिंदुत्व को जीत का श्रेय दिया।
________________________________
10:56 AM, गुजरात के शहरी इलाके की 53 में से 42 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर आगे चल रही है।
________________________________
10:56 AM, गुजरात के कस्बाई इलाके की 31 सीट में बीजेपी को 11 और कांग्रेस को 20 सीट मिलती दिख रही है।
________________________________
10:53 AM, राजकोट पश्चिम से बीजेपी के सीएम विजय रुपाणी जीते। बीजेपी नेता ओम माथुर ने जीत की
बधाई दी।
________________________________
10:44 AM, अपनी ही भाभी को हराकर शिमला के कुसुमपट्टी से जीते कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह।
________________________________
10:38 AM, राजनाथ सिंह ने कहा, परिणाम हमारे अनुरुप ही आए हैं। दोनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत में सरकार बनी है। पीएम के नेतृत्व पर ये मुहर है।
________________________________
10.32 AM, मेहसाणा से बीजेपी उम्मीदवार और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा, 'गुजरात चुनाव के नतीजों में बीजेपी ही विजेता बनकर उभरेगी'
________________________________
10:31 AM, राजकोट पश्चिम सीट से कुछ वक्त तक पीछे चल रहे विजय रुपाणी 7600 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंट की काउंटिंग खत्म होने के बाद ये स्थिति है।
________________________________
10.29 AM,हिमाचल चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कांगड़ा जिले की जयसिंहपुर सीट और मंडी के बल्ह सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत। मंडी के बल्ह से इंद्र सिंह लड़ रहे थे चुनाव।
________________________________
10:26 AM, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अब तक की मतगणना में बीजेपी 97 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 64 सीटों पर लीड कर रही है।
________________________________
10.25 AM, हिमाचल प्रदेश के दो सबसे महत्वपूर्ण जिलों मंडी और कांगड़ा की सीटों पर बीजेपी आगे चल रही। मंडी जिले की दस सीटों में से 9 पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं कांगड़ा की 15 में से 8 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बता दें कि इन दोनों जिलों की सीटों के नतीजे निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इन सीटों पर जिस पार्टी की जीत होती है, राज्य में उसी की सरकार बनती है।
________________________________
10:19 AM, हिमाचल में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वह सुजानपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र राणा से उनका सीधा मुकाबला है। (News 18 Hindi)
________________________________
10:14 AM, हिमाचल की बिलासपुर सदर सीट से भाजपा के सुभाष ठाकुर तीसरे राउंड में 2999 वोटों से आगे, नैना देवी से कांग्रेस के रामलाल ठाकुर 2251 वोटों से आगे।
________________________________
10.03 AM, गुजरात चुनाव का रिजल्ट आने से पहले बाजार में खलबली है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 800 अंकों की डुबकी लगाई, लेकिन बाद में फिर संभलते-संभलते बाजार सामान्य हो गया।
________________________________
9:57 AM, हिमाचल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अरकी सीट पर आगे चल रहे हैं।
________________________________
9.50 AM, गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी नजदीकी मुकाबला चल रहा है। अब तक राज्य की सभी 182 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक, बीजेपी 99 और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
________________________________
9.49 AM, न्यूज़ 18 इंडिया के मुताबिक बीजेपी 103 और कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में आ रही स्थितरता अब बीजेपी की बढ़ता का इशारा दे रही है।
________________________________
9.37 AM, टाइम्स नाऊ के मुताबिक बीजेपी 95 और कांग्रेस 86 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।
________________________________
9.36 AM, विजय रुपाणी राजकोट सीट से फिलहाल 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं।
________________________________
9.29 AM, राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात के सीएम विजय रूपाणी आगे हुए, काउंटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु पीछे: इंडिया टीवी
_________________________________
9.29 AM, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इस वक्त पीछे चल रहे हैं। नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव मैदान में हैं। मेहसाणा सीट पटेल बहुल सीट है। यहां पटेल आंदोलन के वक्त आंदोलन काफी उग्र हुआ था।
_________________________________
9.28 AM, टाइम्स नाऊ के मुताबिक फिलहाल बीजेपी 86 और कांग्रेस 83 सीटों पर आगे चल रही है. कांटे की टक्कर में बीजेपी फिर कुछ सीटों से आगे निकल गई है।
_________________________________
9:02 AM, हिमाचल प्रदेश की डेमोग्राफी पर एक नजर।
_________________________________
8:59 AM: गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति।
8:59 AM: गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति।
_________________________________
8:35 AM: गुजरात की राजनीति में दागदार चेहरे
8:38 AM, हिमाचल चुनाव: अब तक के रुझानों में 9 सीटों पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और दो पर अन्य आगे चल रहे हैं.
_________________________________
8:37 AM, हिमाचल चुनाव : ऊना सदर से भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती आगे चल रहे हैं, वहीं नाहन विधानसभा सीट से बीजेपी के राजीव बिंदल आगे चल रहे हैं.
_________________________________
8:29 AM, गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल आगे चल रहे हैं.
8:37 AM, हिमाचल चुनाव : ऊना सदर से भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती आगे चल रहे हैं, वहीं नाहन विधानसभा सीट से बीजेपी के राजीव बिंदल आगे चल रहे हैं.
_________________________________
8:29 AM, गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल आगे चल रहे हैं.
_________________________________
8:24 AM: ऐसा रहा है हिमाचल का चुनावी ट्रेंड।
08:20 AM, गुजरात चुनाव: अगले कुछ मिनटों में आ सकता है पहला रूझान।
_________________________________
8:10 AM, गुजरात चुनाव: पहले रुझान में बीजेपी तीन सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है. 182 सीट में अभी 5 सीट पर ही रुझान आए हैं
_________________________________
08:00 AM: गुजरात चुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
_________________________________
07:40 AM, हिमाचल चुनाव: नादौन सीट पर पुराना हिसाब चुकता करना चाहेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
_________________________________
8:24 AM: ऐसा रहा है हिमाचल का चुनावी ट्रेंड।
_________________________________
08:20 AM, गुजरात चुनाव: अगले कुछ मिनटों में आ सकता है पहला रूझान।
_________________________________
8:10 AM, गुजरात चुनाव: पहले रुझान में बीजेपी तीन सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है. 182 सीट में अभी 5 सीट पर ही रुझान आए हैं
_________________________________
08:00 AM: गुजरात चुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
_________________________________
07:40 AM, हिमाचल चुनाव: नादौन सीट पर पुराना हिसाब चुकता करना चाहेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
_________________________________