जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 25 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें
कुलभूषण: परिवार से मुलाकात के नाम पर पाक का क्रूर 'मजाक'
___________
WEF में शामिल होंगे मोदी, 20 साल बाद भारतीय PM जाएंगे दावोस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल में स्विटजरलैंड के शहर दावोस का दौरा कर सकते हैं। संभावना है कि पीएम मोदी यहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) समिट में शिरकत करेंगे। न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पीएम समिट के एक स्पेशल सेशन को संबोधित भी करेंगे। यह समिट 22 जनवरी 2018 से शुरू होगा। आखिरी बार 1997 के दावोस समिट में तत्कालीन पीएम एचडी देवेगौड़ा शामिल हुए थे। उनके बाद किसी भारतीय पीएम ने इस समिट में शिरकत नहीं की। 20 साल बाद मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो इस समिट में शामिल होंगे। इस डब्ल्यूईएफ समिट में करीब 3000 लोग हिस्सा लेंगे। ये समिट 22 से 27 जनवरी तक चलेगी। इस बार दावोस समिट की चेयरमैनशिप सात महिलाओं को सौंपी गई है, जिनमें भारत की एंटरप्रेन्योर और एक्टिविस्ट चेतना सिन्हा भी शामिल हैं।___________
नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए बुरी खबर, होगी 7 साल की सजा
नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए बुरी खबर है। अब नशे में गाड़ी चलाना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। नशे में ड्राइविंग पर कंट्रोल के लिए सरकार सजा के प्रावधान को कठोर करने पर विचार कर रही है। न्यूज 18 हिंदी के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाते वक्त मौत होने पर 7 साल की सजा करने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि अभी आईपीसी के तहत 2 साल सजा होती है। इसके अलावा नियमों में बड़े बदलाव की भी तैयारी है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त ही लाइफटाइम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को जरूरी बनाया जा सकता है। अभी देश में आधी गाड़ियों का इंश्योरेंस नहीं होता, ऐसे में दुर्घटना होने पर पीड़ित को हर्जाना नहीं मिलता। मोटर व्हीकल से जुड़ा बिल राज्यसभा में पेश हुआ। इसे संसद की स्थायी समीति ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। लोकसभा बिल में बिल को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।___________
26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज ने लाहौर में खोला अपनी पार्टी
का दफ्तर
मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का पहला कार्यालय लाहौर में खोला है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की सरकार ने राजनीतिक दल के तौर पर इस समूह के पंजीयन की मांग करने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि यह समूह राजनीति में हिंसा और अतिवाद को बढ़ावा देगा। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक, लाहौर के मोहनी रोड पर बने इस ऑफिस का रविवार को हाफिज सईद ने बाकायदा उद्घाटन भी किया। यही नहीं, इस दौरान हाफिज ने इलाके के लोगों की समस्याएं भी सुनी। सईद ने पुष्टि की है कि एमएमएल के बैनर तले उसका संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) वर्ष 2018 के आम चुनाव में उतरेगा। हालांकि पाक चुनाव आयोग ने मिल्ली मुस्लिम लीग को राजनीतिक पार्टी के तौर पर रजिस्टर करने से इनकार कर दिया, जिसके खिलाफ हाफिज ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील की है।___________
गुजरात: आज शपथ लेगी नई सरकार, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
गुजरात में मुख्यमंत्री पद पर विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री पद पर नितिन पटेल मंगलवार को शपथ लेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार शाम ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और एनडीए के शासन वाले 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। गुजरात में बीजेपी छठी बार सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रूपाणी के सिर पर दूसरी बार ताज होगा जबकि उप मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल भी दूसरी बार शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में एक बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां हो रही हैं।___________