गुजरात: जीत के बाद भावुक हुए पीएम ने सांसदों को दिया 'गुरु-मंत्र'
बुधवार को संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ। वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे सांसदों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लड्डू खिलाकर उन्हें बधाई दी। बीजेपी की संसदीय दल की इस बैठक के दौरान पार्टी के सभी सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। मोदी जीत की खुशी के बाद अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि ये बड़ी जीत है और अब हमारी सरकार 19 राज्यों में है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जब सत्ता में थीं तो उनकी 18 राज्यों में सरकार थी। पीएम ने कहा, 1984 में हमारी पार्टी की दो सीटें थी और कड़ी मेहनत के चलते हम यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों को मेहनत करती रहनी होगी।
_______
जयललिता की मौत से पहले का 'आखिरी' वीडियो आया सामने
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का पांच दिसंबर, 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कई महीनों तक बीमारी से लड़ने के बाद निधन हो गया था। लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका था। वहीं अब जयललिता के निधन से पहले का उनका एक कथित वीडियो क्लिप सामने आया है। जिसमें जयललिता ग्लास में जूस पीती नजर आ रही हैं। ये वीडियो आरके नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले सामने आया है। कथित वीडियो एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरन गुट ने जारी किया है, उनका कहना है कि जयललिता का ठीक से इलाज नहीं किया गया। टीटीवी गुट ने कहा है कि हम उन लोगों का नाम नहीं बताना चाहते, जिन्होंने हमें ये वीडियो जारी करने से रोका था, लेकिन जयाललिता चाहती थीं कि वीडियो बने। वीडियो जारी होने के बाद चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। आयोग ने कहा कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगा। वहीं अपोलो अस्पताल ने वीडियो को लेकर अपनी सफाई में कहा है कि ये वीडियो जयललिता का आधिकारिक वीडियो नहीं है।
_______
मैक्स हॉस्पिटल फिर चालू हुआ, मनोज तिवारी बोले- कितने में हुई डील
नवजात बच्चे को मृत बताए जाने के बाद दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने लाइसेंस रद्द कर दिया था। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ये मामला कोर्ट ऑफ फाइनेंस कमिश्नर के पास भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद बुधवार से हॉस्पिटल ने फिर से नए मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल उठाए हैं। तिवारी ने ट्वीट किया, 'जो शंका थी फिर वही हुआ,पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि केजरीवाल सरकार का यही चरित्र है। इसको कहते हैं जमीर बेचना !!' इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल से पूछा है कि कितने की डील हुई मालिक? वहीं अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, हम अपने सभी मरीजों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
_______
राहुल के फिल्म देखने पर विवाद में सांसद ने ली चुटकी, 'BJP राहुल के सुहागरात पर भी पूछेगी सवाल?'
हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वॉर' देखी। हालांकि राहुल का फिल्म देखने जाना बीजेपी को कुछ खास हजम होता नहीं दिख रहा। इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लगातार दो चुनावी हार का सामना (गुजरात-हिमाचल) करने के बाद फिल्म देखने जाना राहुल गांधी के काम के प्रति समर्पण को दर्शाता है। बीजेपी के इस बयान पर अब समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल चुटकी लेते नजर आए। उन्होंने कहा, 'बीजेपी इतनी छोटी सोच क्यों रखती है। ये किसी के निजी जीवन से संबंधित मुद्दा है'। नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर उस दिन किसी की सुहाग रात होती तो वो (बीजेपी) कहते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है'। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी राहुल के बचाव में सामने आए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ...राहुल गांधी किसी अन्य भारतीय की तरह ही अपना जीवन जीते हैं। वो फिल्में भी देखते हैं'।
_______
प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी को नहीं माना जाएगा नाबालिग
रायन स्कूल हत्याकांड मामले में 16 साल के आरोपी लड़के पर जुवेनाइल नहीं वयस्क की तरह मुकदमा चलेगा। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने बुधवार को ये फैसला दिया। गु़ड़गांव पुलिस ने शुरुआती जांच में बस कंडक्टर पर रायन स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या का आरोप लगाया था लेकिन बाद में मामला सीबीआई के पास गया। 7 नवंबर को सीबीआई ने इस पर नया खुलासा करते हुए कहा कि हत्या बस कंडक्टर ने नहीं रायन स्कूल के एक छात्र ने ही की है। इसके बाद जुवेनाइल बोर्ड को ये तय करना था कि आरोपी की सुनवाई जुवेनाइल की तरह हो या वयस्क की तरह। कोर्ट में मामले की सुनवाई 22 दिसंबर से शुरू होगी। प्रद्युम्न के पिता ने फैसले को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि इससे उनके बच्चे को न्याय मिलेगा और जो दूसरे बच्चे खतरे का शिकार हो सकते थे, उनकी सुरक्षा बढ़ेगी।
_______