जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 12 अक्टूबर की सभी बड़ी खबरें
सबूतों के अभाव में तलवार दंपति बरी, कल होंगे रिहा
नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में आरोपी दंपति राजेश और नूपुर तलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई कोर्ट द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर पिटीशन पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया। गुरुवार दोपहर करीब 2:50 बजे खचाखच भरे कोर्ट रूम में पीठ ने कहा कि संदेह के आधार पर तलवार दंपति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्हें संदेह का फायदा (Benefit of Doubt) मिलना चाहिए। तलवार दंपति के वकील तनवीर अहमद ने कहा कि उनके मुवक्किल शुक्रवार दोपहर तक रिहा हो जाएंगे। तलवार दंपति गाजियाबाद की डासना जेल में कैद है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है।_______________________________________________
हिमाचल में 9 नवंबर को चुनाव, गुजरात इलेक्शन का ऐलान नहीं
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां नौ नवंबर को चुनाव होगा और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार इसके लिए 16 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि हिमालच प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा। इसी के साथ हिमाचल पहला ऐसा राज्य होगा, जहां चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। तारीख की घोषणा के साथ ही हिमाचल में आचार संहिता लागू हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं अभी हालांकि नहीं किया गया। आयोग ने कहा कि गुजरात में 18 दिसंबर से पहले ही विधानसभा चुनाव होंगे, जिससे हिमाचल और गुजरात में एक साथ वोटों की गिनती हो सके।_______________________________________________
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के घर पर तोड़फोड़, बदमाशों ने
की फायरिंग
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कर्ण शर्मा के घर पर देर रात तोड़फोड़ और फायरिंग हुई। कर्ण के पड़ोस में रहने वाले बिजनेसमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कंकरखेड़ा की यूरोपियन स्टेट कॉलोनी में भारतीय टीम के खिलाड़ी कर्ण शर्मा का परिवार रह रहा है। उनके बराबर में ही मुजफ्फरनगर निवासी बिजनेसमैन राहुल गुप्ता रहते हैं। दोनों के मकानों के बीच में एक ही दीवार है, जिस पर कर्ण के परिवार के गमले रखे हुए हैं। इन गमलों को लेकर लगातार विवाद होता रहता है। कर्ण के पिता विनोद शर्मा के मुताबिक, देर रात राहुल गुप्ता अपने पांच-छह साथियों के साथ गेट फांदकर घर में घुस आए। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमलावर हथियारों से लैस थे।_______________________________________________
केजरीवाल की पहचान नीली कार सचिवालय के बाहर से चोरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हो गई है। बता दें कि केजरीवाल की ये कार आम आदमी पार्टी की मीडिया सेल में काम करने वाली वंदना चलाती थीं। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह वारदात दोपहर दो बजे की दिल्ली सचिवालय भवन के सामने की बतायी जा रही है। यह दिल्ली का बेहद सुरक्षित इलाका माना जाता है। मामले में आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह उनकी ब्लू रंग की Wagon R कार थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली चुनाव के दौरान खूब करते थे। उन्होंने कई ऐतिहासिक मौकों पर इस कार का इस्तेमाल किया। दिल्ली के सीएम बनने के बाद पहली बार वह इसी कार से दफ्तर पहुंचे थे। गुरुवार को छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा के लिए केजरीवाल विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक के लिए सचिवालय में पहुंचे थे।_______________________________________________
महात्मा गांधी की हत्या से कांग्रेस को फायदा हुआ: उमा भारती
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को दावा किया कि महात्मा गांधी की हत्या से कांग्रेस को फायदा हुआ, क्योंकि उन्होंने स्वतंत्रता के बाद पार्टी को भंग करने की बात कही थी। महात्मा गांधी की हत्या की फिर से जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर हाल ही में अदालत की टिप्पणी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज मैं देश से आपके (मीडिया) माध्यम से पूछती हूं कि गांधी जी की हत्या से किसे फायदा मिला? उमा ने दावा किया 'क्योंकि गांधी जी ने सुझाव दिए थे कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए (स्वतंत्रता के बाद)। वास्तव में वह घोषणा कर चुके थे कि कांग्रेस को भंग किया जाएगा।'_______________________________________________