जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 26 अक्टूबर की सभी बड़ी खबरें

गर्लफ्रेंड के साथ नहीं लेने दी सेल्फी, स्विस कपल की पिटाई


अतिथि देवो भव: का संदेश देने वाले देश में एक टूरिस्ट कपल की मनचलों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। भारत घूमने आए स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े के साथ आगरा के फतेहपुर सीकरी में कुछ लड़कों ने प्रेमी जोड़े पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। खून से लथपथ ये प्रेमी जोड़ा सड़क पर मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित क्यून्टीन जेर्मी के मुताबिक कुछ लड़के उन्हें रोककर उनकी गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसको लेकर उनके बीच तकरार होने लगी और लड़कों ने उन पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।
_______________________________________________

भारतीयों के खून-पसीने से बना वास्‍तु का नायाब नमूना है ताज: योगी

पहली बार ताजमहल का दीदार करने के बाद गुरुवार को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे इस दौरे का विरोध करने वालों ने समाज को जाति के नाम पर बांटने का काम किया। आगरा के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे आगरा आने पर कई लोग आपत्ति कर रहे थे। ये लोग जातिवादी मानसिकता के लोग हैं, जिन्होंने समाज को बांटने का काम किया।' उन्होंने कहा, 'ताजमहल कब बना, क्यों बना और कैसे बना हम उसकी तह में न जाएं, बल्कि यह ध्यान रखना होगा कि ताजमहल भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से बना है। यह वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है। इसके साथ ही सीएम योगी ने आगरा में 235 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
_______________________________________________

राजस्थान में अब ओबीसी को मिलेगा 26% आरक्षण

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा ने ओबीसी कोटा का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बिल पास कर दिया है। इस बिल में ओबीसी कोटा 21% से बढ़ाकर 26% कर दिया गया है। पिछले काफी वक्त से सरकार के इस विचार पर बहस चल रही थी। लेकिन अब राजे सरकार ये बिल पास करवाने में कामयाब रही। ओबीसी आरक्षण 21% से बढ़ाकर 26% करने का फायदा गुर्जर सहित 5 जातियों को मिलेगा। बढ़ा हुआ 5 फीसदी आरक्षण 5 मोस्ट बैकवर्ड जातियों को मिलेगा जिसमें गुर्जर भी शामिल हैं। इन जातियों को पहले स्पेशल बैकवर्ड क्लास की कैटेगरी में रखा गया था। बिल पर राज्यपाल के दस्तखत होने के बाद आरक्षण की नई व्यवस्था अमल में आएगी। हालांकि इसे अदालत में चुनौती दिए जाने के भी आसार हैं। पहले भी कई बार ऐसा बिल खारिज हो चुका है।
_______________________________________________

मोदी सरकार में लोगों का विश्वास मर चुका है: राहुल

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कारोबार विश्‍वास से चलता है। इस सरकार में लोगों का विश्‍वास मर चुका है। राहुल ने पीएचडी के सालाना पुरस्‍कार समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्‍होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो जीएसटी को रिव्‍यू किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी के संसद में पहले ही भाषण में घमंड झलका। इस सरकार में विश्वास मर चुका है। यह सरकार सबको चोर समझती है। 8 नवंबर को नोटबंदी की बरसी मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री को ये बेसिक बात समझ नहीं आई कि सभी कैश, ब्लैक नहीं होता और पूरा ब्‍लैक, कैश नहीं होता। प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का प्रयोग बड़ी छाती और छोटे से दिल से किया।' इसी कार्यक्रम में राहुल से जब बॉक्सर विजेंद्र ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी।'
_______________________________________________

मोदी-राहुल की मिमिक्री करने से रोका गया: श्याम रंगीला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सुर्खियां बटोरने वाले श्याम रंगीला को पीएम मोदी और राहुल गांधी की नकल नहीं करने को कहा गया। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में श्याम रंगीला ने बताया कि शो का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार प्लस ने उनको बहुत परेशान किया। श्याम रंगीला ने कहा कि उनके द्वारा की गई प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री का हिस्सा शो से काट दिया गया। साथ ही उनपर मोदी की मिमिक्री को लेकर बहुत सी पाबंदियां लगाई गईं। उनसे साफ शब्दों में कहा गया था कि वो मोदी की मिमिक्री नहीं कर सकते लेकिन उन्हें राहुल गांधी की आवाज कॉपी करने की पूरी आजादी थी। लेकिन शूटिंग से ठीक 2 दिनों पहले उनसे कहा गया कि वो राहुल गांधी की भी मिमक्री नहीं कर सकते। रंगीला के मुताबिक शो और चैनल ने उन्हें जवाब दिया कि श्याम को उनके खराब परफॉरमेंस की वजह से निकाला गया। बता दें कि 21 अक्टूबर को प्रसारित हुए शो में श्याम रंगीला का परफॉरमेंस था जिसे शो से हटा दिया गया।
_______________________________________________

UP: मंत्री की गाड़ियों ने रौंदी फसल, मुआवजा मिला 4000 रुपये

उत्तर प्रदेश के जालौन में जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी ने बुधवार को उरई तहसील के चुर्खी रोड में गौशाला का शिलान्यास किया। लेकिन शिलान्यास स्थल तक पहुंचने के लिए मंत्री के काफिले की गाड़ियों ने एक गरीब किसान की फसल को रौंद दिया। दरअसल जिस स्थान पर शिलान्यास होना था उस रास्ते में किसान देवेन्द्र कुमार ने डेढ़ बीघे में सरसों की फसल बोई थी। लेकिन मंत्री के साथ आए सांसद, तीन बीजेपी विधायकों और आला अधिकारियों की गाड़ियों ने उसकी फसल को चौपट कर दिया। पीड़ित किसान अपना दुखड़ा लेकर कारागार मंत्री जयकुमार सिंह के पैरों में गिर पड़ा और गिड़गिड़ाने लगा। पीड़ित को उठाकर मंत्री जी ने उसके साथ सहानुभूति जताई। लेकिन मंत्री ने किसान की डेढ़ बीघे चौपट हुई फसल की कीमत मात्र 4000 रुपये लगाई और आनन-फानन में नकद रुपए देकर पीड़ित को चलता कर दिया।
_______________________________________________

Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने