जियो कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 27 सितंबर की सभी बड़ी खबरें

सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर किया नागा उग्रवादियों का सफाया


भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने नागा उग्रवादियों पर हमला कर कईयों को ढ़ेर कर दिया है। सेना ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। यह कार्रवाई लांग्खू गांव के पास की गई। सेना के मुताबिक हमले में उग्रवादियों को भारी नुकसान हुआ। ये उग्रवादी एनएससीएन(खापलांग) के बताए जा रहे हैं। सेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक, '27 सितंबर को भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अहले सुबह भारत-म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों ने हमला किया। इसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में उग्रवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गए। इनपुट्स के मुताबिक इसमें कई उग्रवादी मारे गए। भारतीय सेना को कोई क्षति नहीं हुई। सेना ने म्यांमार बॉर्डर पार नहीं किया।'
____________________________________________

अर्थव्यवस्था पर यशवंत सिन्हा: GST से बिजनेस ठप, लाखों बेरोजगार

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में लिखे लेख में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह गर्त की ओर जा रही है। भाजपा में कई लोग ये बात जानते हैं लेकिन डर की वजह से कुछ कहेंगे नहीं। इस लेख का शीर्षक 'I need to speak up now' (मुझे अब बोलना ही होगा) है। उन्होंने लिखा है, 'देश के वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था की हालत जो बिगाड़ दी है, ऐसे में अगर मैं अब भी चुप रहूं तो ये राष्ट्रीय कर्तव्य के साथ अन्याय होगा।' आर्टिकल में सिन्हा ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में वित्त मंत्री ने जो गड़बड़ कर रखी है, अगर उसे लेकर मैं अब नहीं बोलूंगा तो इसका मतलब ये होगा कि मैं देश के प्रति अपनी ड्यूटी में फेल हो गया हूं।
____________________________________________

पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा, 'आपका डार्लिंग था हाफिज'

आतंक की शरणस्थली के रूप में पूरी दुनिया में आलोचना का शिकार हो रहे पाकिस्तान ने अमेरिका पर ही पलटवार किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसे हाफिज सईद जैसे आतंकियों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पाकिस्तान ने अमेरिका पर आरोप लगाए हैं कि कुछ सालों पहले तक हाफिज जैसे आतंकी उसके 'डार्लिंग' हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले अमेरिका ने भी इसकी मदद की थी। मंगलवार को एशिया सोसायटी फोरम में बोलते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये बातें कहीं हैं। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान यह स्वीकार करता है कि ये सभी एक भार हैं, लेकिन इस भार से छुटकारा पाने के लिए हमें समय चाहिए। बता दें कि हाफिज सईद ने 2008 में हुए मुंबई हमले की जिम्मेदारी ली थी।
____________________________________________

  US रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचने पर हमला, एयरपोर्ट पर दागे 30 रॉकेट

अफगानिस्तान दौर पर पहुंचे अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मैटिस के काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां रॉकेट से हमला हुआ। हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। मंगलवार को जिम मैटिस के पहुंचने के बाद काबुल हवाईअड्डे के पास करीब 30 रॉकेट से हमला किया गया। हमले के बाद पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया और यहां से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक हामिद करजई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस की फ्लाइट लैंड करने के कुछ देर बाद ही यहां एक रॉकेट आकर गिरा और देखते ही देखते करीब 30 रॉकेट यहां आकर गिरे। इस हमले की अभी तक किसी आंतकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल जाने से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस भारत आए थे।
____________________________________________


SBI का फेस्टिवल गिफ्ट, खाता बंद कराने पर अब नहीं लगेगा चार्ज

दिवाली से पहले भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बहुत ही उपयोगी गिफ्ट दिया है। एसबीआई 1 अक्टूबर के बाद अकाउंट बंद कराने वाले कस्टमर्स से कोई पैसे नहीं लेगा यानी अब खाता बंद कराना नि:शुल्क होगा। नए नियमों के मुताबिक खाता खुलने के एक साल के बाद अगर कोई ग्राहक खाता बंद कराता है तो उसे किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अगर उसके खाते की सेटलमेंट की जाती है और खाता बंद किया जाता है तो भी किसी तरह का शुल्क लागू नहीं होगा। अब तक इस तरह के सभी खातों को बंद करने या सेटल करने पर 500 रुपये का शुल्क और साथ में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होता है।
____________________________________________

पाक में टमाटर 300 रुपये किलो, लेकिन भारत से आयात पर रोक

भारत के साथ रिश्तों की तल्खी पाकिस्तान की जनता की जेब पर भारी पड़ रही है। पाकिस्तान में इस समय टमाटर की कीमतें 300 रुपये प्रति किलो तक हैं। वहां के खाद्य मंत्री सिकंदर हयात बोसान ने भारत से टमाटर आयात न करने का फैसला किया है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान में काफी समय से टमाटर की किल्लत बनी हुई है। सरकार द्वारा दाम तय करने के बावजूद लाहौर और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। सरकार ने प्रति किलो टमाटर का दाम 132-140 रुपये तय किया है। बीते सालों में पाकिस्तान अपने यहां टमाटर की मांग और आपूर्ति के अंतर को भारत से टमाटर आयात करते पूरा करता रहा है। लेकिन इस बार उसने भारतीय कंटेनरों पर पाकिस्तान में घुसने पर पाबंदी लगा दी है।



Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule