5 मिनट में पढ़ें 21 अगस्त की बड़ी खबरें



रायपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतसरकार बोली बीमारी से हुई मौतें 


गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कथित तौर पर बच्चों की मौत हो गई|आरोप है कि आम्बेडकर अस्पताल में बीती रात करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही। सूत्रों की मानें तो ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर शराब पीकर सो गया था। जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ। मामले में ऑक्सीजन ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।हालांकि हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर आर प्रसन्ना ने बच्चों की मौत का कारण बीमारी बताया है।
________________________________

बिहार में बाढ़अब तक 253 की मौतकरोड़ से अधिक प्रभावित 

बिहार में आई बाढ़ में अब-तक 253 लोगों की जान जा चुकी है। बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।राज्य के कुल 18 जिलों में आई बाढ़ से करीब 1 करोड़ 26 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिकबिहार के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक करीब 4.21 लाख लोगों को 1,358 राहत शिविरों में पहुंचाया गया हैI सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की जिंदगी के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव मदद करेगी और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।
_______________________________

AIADMK का विलयपन्नीरसेल्वम बने तमिलनाडु के डिप्टी-सीएम 

पूर्व सीएम जयललिता की मौत के बाद सत्ताधारी AIADMK में मची उठापटक आज थमती दिखी। पार्टी के दूसरे गुट का नेतृत्व करने वाले पन्नीरसेल्वम और सीएम ईके पलानिसामी के बीच विलय को लेकर समझौता हुआ। इस विलय के बाद पन्नीरसेल्वम ने राज्य के डिप्टी सीएम की शपथ ले ली। बताया जाता है कि पन्नीरसेल्वम गुट ने विलय के लिए महासचिव वीके शशिकला सहित उनके परिवार के लोगों को पार्टी से निकालने की शर्त रखी थी। टीटीवी दिनाकरन को पार्टी से बाहर का रास्ता इसी के चलते दिखा दिया था। अब पार्टी का एनडीए में शामिल होना भी तय माना जा रहा है।
 _________________________

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत 

मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी कर्नल श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी। 2008 के इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थीजिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कर्नल पुरोहित ने नौ साल से जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट को दिए बयान में उन्होंने कहा है कि वो आर्मी के लिए काम करते थे और वो किसी भी आतंकवादी घटना में शामिल नहीं रहे हैं। बता दें कि पुरोहित 'अभिनव भारतके गठन से पहले सेना में थे। अभिनव भारत का गठन उन्होंने हिंदू राष्ट्र की लड़ाई के लिए किया था। 
_________________________ 

सूर्यग्रहण: भारत और अमेरिका में आज एक साथ होगी रात 

साल 2017 में सोमवार को दूसरी बार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। इस खगोलीय घटना से नासा के वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण के कारण वायुमंडल में होने वाले बदलाव का अध्यन करेंगे। अमेरिका में 99 साल बाद पूर्ण सूर्यग्रहण है। यानि भारतीय समयानुसार सोमवार रात बजकर 16 मिनट से शरू होकर रात में बजकर 34 मिनट तक भारत और अमेरिका दोनों जगह रात होगी। हालांकि जिस दौरान सूर्यग्रहण होगा उस दौरान भारत में रात रहेगी और यहां पर कहीं भी सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा।
_________________________


Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने