जिओ कैप्शूल : 5 मिनट में पढ़ें 5 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें


कॉमनवेल्थ गेम: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला दो गोल्ड 

गुरुवार को शुरु हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने धमाकेदार आगाज किया। दो दिनों में तीन खिलाड़ियों ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। मणिपुर की 23 वर्षीय वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। चानू 48 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में कुल 196 किग्रा वजन उठाकर विश्व चैंपियन बनीं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने स्नैच में दो बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। वेटलिफ्टर में ही भारत को दूसरा पदक कर्नाटक के पी गुरुराजा ने 56 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल दिलाया। इस जीत के साथ गुरुराजा के नाम 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वहीं आज संजीता चानू ने भी वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। 71वें देशों की सूची में भारत सातवें नंबर पर है। 

____________________

बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए आधार सही उपाय नहीं: SC 

आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को लेकर बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई कर रही पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने केंद्र से कई तीखे सवाल किए। चीफ जस्टिस की अगुवाई में पीठ ने केंद्र सरकार से पूछा कि कानून बनाकर आधार बनाने वाली संस्था UIDAI को बॉयोमेट्रिक लेने का अधिकार दे दिया। आगे चलकर कुछ और जानकारी जैसे कि डीएनए सैंपल मांगने का अधिकार भी इस संस्था को दे सकते हैं। कोर्ट ने पूछा, 'क्या ऐसा करके किसी एक अथॉरिटी को ज्यादा शक्ति नहीं दे रहे हैं? क्या यह निजता के अधिकार का हनन नहीं होगा?' केंद्र सरकार ने जवाब में कहा कि इस स्कीम के तहत लोगों से ज्यादा सूचनाएं नहीं ली जाती है। UIDAI कुछ ही सूचनाएं लेती है ऐसे में ज्यादा शक्ति देने का सवाल ही नहीं उठता। 
____________________

जुकरबर्ग ने कबूली गलती, फेसबुक को लेकर कही ये बड़ी बात 

फेसबुक डाटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांगी। एक इंटरव्यू में खुद को प्रचलित सोशल मीडिया साइट फेसबुक के लिए सबसे उपयुक्त बताया है। उन्होंने बोला कि इंसान से गलतियां होती हैं अतः उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए। भारत में फेसबुक से जुड़े साढ़े पांच लाख से अधिक यूजर्स से जुड़ी जानकारी लीक होने की आशंका है।अतः जुकरबर्ग ने भरोसा दिलाया कि डाटा लीक के कारण कंपनी के किसी भी कर्मचारी को जॉब से नहीं निकाला जायेगा। गौरतलब है कि अमेरिका की कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने से बवाल मचा है। 
____________________

चिंकारा मामले में सलमान खान को हुई पांच साल की सजा 

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की कैद व दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जबकि मामले में आरोपी रहे अन्य फिल्मी सितारे- सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम व सैफ अली खान बरी हो गये। सलमान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया है जहां वो पूरी रात बिताएंगे। शुक्रवार को सेशंस कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई होगी। 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान के पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। पूरे मामले में सलमान को सजा दिलाने में बिश्नोई समाज की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। 
____________________

देश में नही थम रहा बैंक घोटाले का सिलसिला 

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के बाद एक के बाद बैंक घोटाले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की रींगस शाखा में 8 करोड़ 53 लाख रुपये का घोटाले का खुलासा हुआ है। जिसमें बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों पर घोटाले का आरोप लगा है। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने थाने में पूर्व मैनेजर व वर्तमान प्रबंधक सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वर्ष 2014 से लेकर जून 2017 तक किया गया फर्जीवाड़े का खुलासा बैंक के एमडी मनोहर लाल शर्मा के जांच के आदेश के बाद हुआ है। 
____________________

Popular posts from this blog

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule

పాన్‌-ఆధార్‌ లింక్‌కు నెలాఖరే తుది గడువు