जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 9 नवंबर की सभी बड़ी खबरें

दिल्ली में 13 से ऑड-ईवन लागू, कल से मिलेंगे सीएनजी स्टीकर


प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 13 से 17 नवंबर तक ऑड ईवन लागू करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी दिल्ली में दो बार ऑड-ईलन लागू किया जा चुका है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इस व्यवस्था के पुराने सभी नियम इस चरण में भी लागू होंगे। इस नियम के तहत 13, 15 और 17 को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी और 14 व 16 को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंग। टैक्सी, ऑटो और बसों को भी ऑड-ईवन नियम के दायरे में रखा गया है। हालांकि, वीवीआईपी दो पहिया और सीएनजी से चलने वाले वाहनों को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि डीटीसी से 500 बसें किराए पर लेने के लिए कहा गया है जो कि मार्च तक सेवारत रहेंगी। शुक्रवार दोपहर से 22 स्टेशनों पर सीएनजी स्टीकर मिलने लगेंगे। आईजीएल को ऐसे 1.5 लाख स्टीकर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
_______________________

भोपाल गैंगरेप: रेप को बताया 'सहमति से संबंध'

यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के साथ भोपाल में हुए गैंगरेप मामले में एक और चौंकाने वाली लापरवाही का खुलासा हुआ है। पीड़िता की पहली मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप को आपसी सहमति से किया गया सहवास बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप पीड़िता का पहला मेडिकल टेस्ट सुल्तानिया हॉस्पिटल में हुआ था। यहां जिस महिला डॉक्टर से मेडिकल टेस्ट किया था उसने रिपोर्ट में गैंगरेप के बजाए आपसी सहमति से किया गया सहवास बताया था। मामले में विवाद बढ़ने पर पीड़िता का दूसरी बात मेडिकल कराया गया, जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई। दूसरी रिपोर्ट में चार आरोपियों द्वारा रेप किए जाने की बात कही गई है। सुल्तानिया हॉस्पिटल के डॉक्टर करन पीपरे ने कहा, ' रिपोर्ट में गलती हो गई थी। अब रिपोर्ट को संसोधित कर उसे दोबारा जारी किया गया है।' इससे पहले पीड़िता को मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए दिनभर घूमना पड़ा था और 24 घंटो बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
_______________________

हिमाचल: 74% मतदान के साथ ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों
की किस्मत

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 68 सीटों के शांतिपूर्व मतदान पूरा हो गया। राज्य में शाम पांच बजे तक 74% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। दोपहर दो बजे तक 54.09% वोटिंग दर्ज की गई थी जो कि शाम तक 74% रिकॉर्ड की गई। 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मैदान में उतरे 337 उम्मीदवारों में 60 निवर्तमान विधायक शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश उन कुछ राज्यों में से एक है जहां कांग्रेस का शासन है। मतदान के लिए राज्य में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए थे। हिमाचल में वोटिंग के अजब-गजब रंग दिखे। कहीं सौ साल से ज्यादा बुजुर्ग ने वोट डाला तो कहीं दूल्हे ने फेरों से पहले पोलिंग बूथ के फेरे लिये। मनाली के बाशिंग गांव में ऐन शादी से पहले दूल्हे ने अपना वोट डाला।
_______________________

रायन: 'आरोपी छात्र के साथ हो बालिग जैसा व्यवहार'

रायन स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए छात्र को लेकर सीबीआई का दावा है कि अपने पिता और एक स्वतंत्र गवाह के सामने उसने अपना गुनाह कबूल लिया। सीबीआई ने जुबेनाइल बोर्ड को यह जानकारी दी। बुधवार को रिमांड की मांग करते हुए जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा था कि उससे यह जानने की जरूरत है कि क्या उसके इस अपराध में कोई और भी शामिल था। वहीं पीड़ित प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के साथ बालिगों जैसा व्यवहार हो। उन्होंने कहा कि अभी तो लड़ाई शुरू हुई है, जो कि लंबी चलेगी और उम्मीद है सच सामने आएगा। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अपराधी को केवल दस बजे से पांच बजे तक पूछताछ की सकती है। इस दौरान अभिभावक, वकील और एनजीओ के सदस्यों का उपस्थित रहना अनिवार्य है।
_______________________

पीएम मोदी और शेख हसीना ने 'बंधन एक्सप्रेस' को हरी
झंडी दिखाई

भारत और बांग्लादेश के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई है। इस ट्रेन का नाम बंधन एक्सप्रेस रखा गया है। पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इसे हरी झंडी दिखाई। कोलकाता से खुलना के बीच चलने वाली इस ट्रेन को दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती देने के लिए शुरू किया गया है। हर गुरुवार चलने वाली यह ट्रेन 177 किलोमीटर की दूरी चार घंटों में तय करेगी। बता दें कि खुलना बांग्लादेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इस मौके पर कई अन्य सुविधाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में हमने कुछ और कदम उठाए हैं। विकास और कनेक्टिविटी दोनों एक साथ जुड़े हैं। दोनों देशों के बीच सदियों पुराने एतिहासिक रिश्ते हैं।
_______________________

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule