जिओ कैप्शूल: 5 मिनट में पढ़ें 6 नवंबर की सभी बड़ी खबरें

पनामा के बाद 'पैराडाइज', कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल


पनामा पेपर्स के बाद विदेशों में कालाधन छुपाने के मामलों से जुड़ी कई फाइलें सामने आई हैं। इन्हें पैराडाइज पेपर्स का नाम दिया गया है। इसमें विश्व के कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं। ये लोग फर्जी कंपनियों के बारे में बताया गया है जो प्रभावशाली लोगों को पैसे विदेश में भेजने में मदद करती हैं। भारत की भी कई हस्तियों का नाम इसमें शामिल है। पैराडाइज पेपर्स में 714 भारतीय कंपनियों और हस्तियों के नाम शामिल हैं। यह पेपर इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने जारी किए हैं। इस मामले में 1.34 करोड़ दस्तावेजों लीक हुए हैं। भारत से इस सूची में जिन लोगों के नाम हैं उसमें केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, बीजेपी से राज्यसभा सांसद रवींद्र किशोर, अभिनेता अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त शामिल हैं। मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। सीबीडीटी के मुताबिक सरकार ने मल्टी एजेंसी ग्रुप बनाकर इसकी जांच करने के लिए कहा है।
__________________________

हिमाचल में बीजेपी की होगी जीत: 'सी-वोटर' सर्वे

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। यहां पर सीधी टक्कर इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच नजर आ रही है। इसी बीच गुरुवार को वोटिंग से पहले सी-वोटर ने एक सर्वे जारी कर बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक बीजेपी के वोट प्रतिशत में 11.8% की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 5% गिरेगा। वहीं सीटों के मामले में दोगुनी बढ़त के साथ बीजेपी की सीटें 26 से 52 हो जाएंगी। वहीं कांग्रेस की सीटें 36 से घटकर 15 हो जाएंगी। सर्वे के अनुसार हिमाचल में इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनी है। 32 प्रतिशत लोग प्रेम कुमार धूमल(बीजेपी) को अगले मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं लगभग 31% लोगों की सहमति वीरभद्र सिंह (कांग्रेस) की तरफ दिखी।
__________________________

कश्मीर में भाजयुमो नेताओं के काफिले पर आतंकी हमला

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को बीजेपी की युवा इकाई भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा और उपाध्यक्ष ऐजाज हुसैन के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अभिजात मिश्रा बाल-बाल बच गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में रखा है। उनकी कार पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की भी खबरें हैं। अभिजात की कार के शीशे पर कुछ निशान हैं जिन्हें पुलिस पत्थर फेंकने के बता रही है। हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये गोली के निशान हैं। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले दिनों आतंकियों ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बीजेपी युवा नेता गौहर हुसैन भट (30) को चाकूओं से गोदकर, गला काट दिया गया था। घटना के बाद अभिजात गौहर के घर भी गए थे।
__________________________

निजी क्षेत्र में लागू हो आरक्षण: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। नीतीश के इस बयान का राजद प्रमुख लालू यादव ने भी समर्थन किया है। निजी क्षेत्र में आरक्षण वाले बयान पर लालू ने समर्थन करते हुए कहा कि हम भी इसके पक्ष में हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश से पूछा कि बिहार में निजी क्षेत्र है कहां, जहां वो आरक्षण नीति लागू करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से इसका पक्षधर रहा हूं, लेकिन यहां निजी क्षेत्र है ही नहीं। बीजेपी और नीतीश आरक्षण विरोधी है।' नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए।
___________________________

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे से चीन गुस्से में है। फर्स्टपोस्ट हिंदी के मुताबिक चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री का 'विवादित इलाके' का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए अनुकूल नहीं है। रक्षा मंत्री ने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के दूर-दराज वाले अनजा जिले का दौरा किया था। वह रक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां गई थीं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, 'भारतीय रक्षा मंत्री के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहना होगा।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'चीन भारत सीमा के पूर्वी खंड पर एक विवाद है। इसलिए विवादित इलाके में भारत की ओर से यह दौरा संबंधित क्षेत्र में शांति के अनुकूल नहीं है।'
______________________________

Popular posts from this blog

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द हो सकती है आमने-सामने

Top stories on October 2 in a capsule

Top stories on 8 January in a capsule